राजस्थान में पेट्रोल 1.70 और डीजल 1.60 रुपये हुआ सस्ता, गहलोत सरकार ने घटाया 2% वैट
जयपुर । राजस्थान की गहलोत सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों पर वैट 2% कम करने का फैसला किया है। इससे प्रति लीटर पेट्रोल 1.70 रुपये और डीजल 1.60 रुपये तक सस्ते हो जाएंगे। वैट घटाने से ट्रांसपोटर्स और किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है। प्रदेश के श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 100 रुपये को पार कर गया था। दरअसल राजस्थान में वैट की दरें ज्यादा होने के साथ-साथ जोधपुर डिपो से श्रीगंगानगर की दूरी ज्यादा होने की वजह से ट्रांजिट चार्ज भी ज्यादा लगता है। पेट्रोल-डीजल के परिवहन में लगा ज्यादा ट्रांजिट चार्ज भी उपभोक्ताओं से ही वसूला जाता है। प्रदेश के सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर का पड़ोसी राज्य पंजाब में पेट्रोल और डीजल की दरें लगभग 11 रुपये कम है जिसकी वजह से पेट्रोल और डीजल की तस्करी को भी बढ़ावा मिल रहा है। राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें पूरे देश के मुकाबले सबसे ज्यादा वैट लगता है। राजस्थान में राज्य की तरफ से पेट्रोल पर जहां 38 प्रतिशत वैट लगता है वहीं डीजल पर यह दर 28 प्रतिशत है। कहा जा रहा है कि कोरोना को लेकर फंड जुटाने के लिए सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 10 प्रतिशत एक्स्ट्रा टैक्स लगा दिया है, जिसके चलते राज्य में पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं।