राज्य युवा महोत्सवः बस्तरांचल के सुकमा से सौ से ज्यादा युवा दिखाएंगे अपनी प्रतिभा के जौहर 

रायपुर। राज्य युवा महोत्सव राजधानी रायपुर में 12 से 14 जनवरी तक आयोजित है राज्य युवा महोत्सव में इस बार कलाकारों को केवल नृत्य ही नहीं बल्कि एकल कला और खेल प्रतिभा को भी राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। इस महोत्सव में सुकमा जिले के 105 युवा भाग ले रहे हैं।
राज्य युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए युवाओं और कलाकारों का चयन 21 नवम्बर को सुकमा के मिनी स्टेडियम और हाईस्कूल में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव में किया जा चुका है। आयोजन में लोगगीत, लोकनृत्य, कबड्डी, खो-खो, तात्कालिक भाषण, वाद-विवाद, चित्रकला, निबंध, क्विज, गैड़ी दौड़, फुगड़ी, भौंरा, पारम्परिक भोजन, पारम्परिक वेशभूषा सहित 18 विधाओं में प्रतिभागी भाग लेंगे। जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2020 के विजेताओं को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2020 में शामिल होने कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा 10 जनवरी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में ट्रायबल डांस फेस्टिवल की तरह राज्य युवा महोत्सव को भी भव्य स्वरूप दिया जा रहा है। युवा महोत्सव में 15 से 40 वर्ष तथा 40 वर्ष से अधिक आयु के दो वर्गों में ये सभी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग में 613 और 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 208 विधाओं में इस तरह कुल 821 विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, जिसमें राज्यभर के साढ़े छह हजार से ज्यादा युवा भाग ले रहे हैं। इस महोत्सव में छत्तीसगढ़ की परम्परागत गीत, नृत्य, खेलों और छत्तीसगढ़ी व्यंजनों को भी पहली बार एक मंच में शामिल किया गया है।

Leave a Reply