राम रहीम केस: पंजाब-हरियाणा जाने वाली 661 ट्रेनें रद्द, दिल्ली के 11 जिले में भी विशेष सुरक्षा

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को यौन शोषण मामले में पंचकूला स्थित सीबीआई कोर्ट ने शुक्रवार को दोषी करार दिया. 15 साल पुराने इस मामले में फैसला आने के बाद डेरा समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया. राम रहीम समर्थकों ने कई वाहनों को आग के हवाले किया. इसे देखते हुए पंजाब और हरियाणा से जाने वाली 661 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसमें 309 एक्सप्रेस ट्रेन और 294 पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं. वहीं, अन्य ट्रेनों को या तो डाइवर्ट किया गया है या रूट छोटा किया गया है.

हरियाणा और पंजाब में फैली हिंसा के बाद सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में भी धारा 144 लगा दिया गया है.

आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे समीक्षा बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हिंसा की घटनाओं को लेकर आज सुरक्षा समीक्षा बैठक बुलाई है. एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर भारत के हालात का जायजा लेने के लिए गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी, अर्द्धसैनिक बलों और खुफिया एजेंसियों के प्रमुख बैठक में शरीक होंगे. सिंह ने हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से भी बात की है. साथ ही, किसी भी हालात से निपटने के लिए केंद्रीय सहायता मुहैया करने का भरोसा दिलाया.

कांग्रेस ने मांगा सीएम खट्टर का इस्तीफा

कांग्रेस ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे की मांग की है. पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्य में हिंसा पर गहरी चिंता जताई और शांति की अपील की. वहीं, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि समाज में हिंसा और बबर्रता का कोई स्थान नहीं है. सोनिया ने कहा कि हिंसा में बच्चों सहित कई लोगों की मौत और सार्वजनिक संपत्ति को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है. उन्होंने पंजाब के सीएम अमरिन्दर सिंह से बातचीत कर सरकार एवं केन्द्र शासित क्षेत्र चंडीगढ़ प्रशासन से सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है.

28 अगस्त को सुनाई जाएगी सजा

राम रहीम सिंह को 28 अगस्त को सजा सुनाई जाएगी. उन्हें रोहतक जेल में रखा गया है. माना जा रहा है कि राम रहीम को सात साल की सजा हो सकती है. सजा सुनाए जाने तक राम रहीम को रोहतक स्थित स्पेशल जेल में रखा जाएगा.

पांच राज्यों में सुरक्षा

राम रहीम को बलात्कार के दोषी करार दिए जाने के बाद हरियाणा व पंजाब समेत पांच राज्यों में हिंसा फैलने की खबर है. दिल्ली-एनसीआर में धारा 144 लागू की गई है. दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में निषेधाज्ञा लगा दी गई है. एक वरिष्ठ पुलिस ने बताया कि यह निषेधाज्ञा आठ सितंबर तक लगी रहेगी. विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) एस बी के सिंह ने कहा, 'एहतियात के तौर पर हमने दिल्ली के 11 पुलिस जिलों में सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी है.'

Leave a Reply