राम रहीम के डेरे में सर्च ऑपरेशन खत्म, अब हाईकोर्ट में सौंपी जाएगी रिपोर्ट

गुरमीत राम रहीम के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा में तलाशी अभियान अब पूरी तरह से खत्म हो गया है। उप निदेशक सतीश मेहरा ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा में तलाशी अभियान खत्म हो गया है और अब रिपोर्ट पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट को सौंप दी जाएगी। सतीश मेहरा ने बताया कि सिरसा में एसएमएस, इंटरनेट और रेलवे सेवाएं कल से शुरू हो जाएंगी। उप निदेशक ने बताया कि सिरसा में कल तक लगा कर्फ्यू जारी रहेगा। कल शाम को हालात की समीक्षा के बाद आगे के लिए फैसला लिया जाएगा।
सबूत छुपाने और मिटाने के लिए मिले 14 दिन
डेरे के अंदर होने वाली कथित संदिग्ध गतिविधियों के सबूत मिटाने और छुपाने के लिए प्रबंधकों को 14 दिन का लंबा समय मिला। अमर उजाला ने इस मुद्दे को सबसे पहले उठाया था और सूत्रों के हवाले से 30 अगस्त के अंक में जानकारी दी थी कि किस तरह कर्फ्यू के बावजूद डेरे से कैश, हथियार और दस्तावेज कैंटर में भरकर राजस्थान भेजे गए हैं। अब दो दिन से जारी सर्च में भी इस बात के प्रमाण भी मिले हैं कि गर्ल्स होस्टल और अन्य महत्त्वपूर्ण स्थानों से सबूत और दस्तावेज हटाये और जलाए गए हैं। 25 अगस्त को डेरामुखी को सीबीआई की विशेष अदालत ने दोषी ठहराया था और 28 अगस्त को सजा भी सुना दी थी मगर डेरे की तलाशी का काम 8 सितंबर को शुरू हुआ।

सूत्रों का कहना है कि अगर सरकार को सबूत चाहिए तो राजस्थान के गुरसर मोड़िया स्थित धाम की तलाशी होनी चाहिए। गुरसर मोड़िया राम रहीम का पैतृक गांव है। राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद उनका पूरा परिवार सिरसा का डेरा छोड़कर इसी धाम में शिफ्ट हो गया बताया जाता है। सरकार ने परिवार को अपने साजो सामान के साथ सिफ्ट होने का पूरा मौका और सेफ रास्ता दिया। डेरामुखी छह माह पहले यहां शूटिंग के लिए भी आया था। यहां ़डेरे की ओर से स्कूल, कालेज और स्टेडियम भी बनावाया गया है।

Leave a Reply