राम रहीम को 10 साल की जेल की सजा

रोहतक .   दुष्कर्म के दोषी डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रोहतक की सुनरिया जेल में बनाई गई अस्थायी कोर्ट में जज ने 10 साल की सजा सुनाई है। जिस वक्त सजा सुनाई जा रही थी उस वक्त राम रहीम हाथ जोड़े आंखों में आंसू लिए माफी की मांग कर रहा था। अदालत ने यह सजा धारा 376, 511 और 501 के तहत सुनाई है। फैसले के चलते जेल के बाहर भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। यह पहली बार है जब हरियाणा के किसी जेल परिसर में अदालत लगाकर सजा सुनाई गई है। फैसले के चलते पूरी जेल के आसपास भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए थे वहीं रोहतक में भी चप्पेचप्पे पर नजर रखी जा रही है।

सजा सुनाए जाने के बाद राम रहीम जमीन पर बैठकर रोने लगा लेकिन उसे ले जाकर मेडिकल किया गया और फिर उसे कैदियों के कपड़े दिए गए। इन्हें पहनते ही उसे जेल की नई बैरक में शिफ्ट किया जाएगा जहां उसे सजा के दौरान काम भी करना पड़ेगा।

जब कोर्ट में सुनवाई जारी थी तभी सिरसा में के फुल्का में कुछ गाड़ियों को आग लगा दी गई। इसकी जानकारी सीबीआई ने फैसला सुना रहे जज को भी दी।

राम रहीम के वकीलों ने की थी दया की मांग

इससे पहले सीबीआई और बचाव पक्ष दोनों के ही वकीलों ने अपना पक्ष रखा। जहां सीबीआई ने राम रहीम के खिलाफ सर्वाधिक सजा की मांग की गई थी। सीबीआई के वकील ने कहा कि अब कोई संशय नहीं है। साध्वियों का यौन शोषण किया गया है। भावनाओं का दोहन किया है , राम रहीम डेरा प्रमुख है। उसे मिलने वाली सजा कम है। वहीं बचाव पक्ष के वकील ने कहा राम रहीम समाजसेवी है और उनके कामों को देखते हुए सजा कम की जाए। वकील ने इस दौरान राम रहीम के विभिन्न कामों का भी जिक्र किया।

खुद को शारीरिक रूप से अक्षम बताया था

2014 में केस की सुनवाई के दौरान राम रहीम ने अपराध प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 313 के तहत अपने बयानों में डेरा प्रमुख ने अदालत में कहा था-"मैं निर्दोष हूं। मैंने कभी किसी से दुष्कर्म नहीं किया था। 1990 से मैं किसी के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए चिकित्सकीय या शारीरिक रूप से फिट नहीं हूं, परंतु उसका यह तर्क किसी काम नहीं आया।"

दिल्ली नाके पर सुरक्षा

हरियाणा के साथ पंजाब भी हाई अलर्ट पर है। हरियाणा में सभी निजी और सरकारी स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान सोमवार को बंद रहेंगे। रोहतक, सिरसा में सेना सतर्क पंचकूला में हुई आगजनी से सबक लेते हुए रोहतक में पुलिस और सुरक्षा बलों को मौके पर ही तुरंत एक्शन लेने की छूट रहेगी।

हरियाणा में फ्लैग मार्च

मोर्चा संभाले जवानों को संदिग्ध गतिविधि पर असामाजिक तत्वों को गोली मारने के निर्देश दिए गए हैं। सुबह से ही पूरा रोहतक और सिरसा सेना की निगरानी में रहेगा। पूरे जेल परिसर की सुरक्षा कड़ी करते हुए रोहतक में अर्ध सैनिक बलों की 23 कंपनियां तैनात की गई हैं। सेना स्टैंड बाई पर रहेगी। शुक्रवार को फैसले के बाद भड़की हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है।

103 डेरों की तलाशी, सिरसा डेरे में आज घुसेगी सेना

उपद्रव के दौरान संपत्ति के नुकसान की भरपाई डेरा सच्चा सौदा से करने को लेकर हाई कोर्ट के सख्त रुख के बाद पुलिस ने सभी 103 नामचर्चा घरों को सीज करते हुए इन्हें पूरी तरह खंगाल डाला है। सोमवार को सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय में सेना सर्च ऑपरेशन चलाएगी। मंगलवार को डेरों से मिले सामान और संपत्ति के ब्योरे के साथ बैंक खातों की पूरी डिटेल हाई कोर्ट को सौंपी जाएगी। खाते सीज किए जा रहे हैं।

रहम की भीख मांगते दिखे

रेप केस के मामले में सजा सुनाए जाने के दौरान डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह जेल में लगी अदालत में रहम की भीख मांगते दिखे। लाखों श्रद्धालुओं से 'पिताजी' कहलाने वाले गुरमीत सिंह आंखों में आंसू भरकर सीबीआई के स्पेशल जज जगदीप सिंह के साथ खड़े थे। रोते हुए गुरमीत सिंह बार-बार 7 साल-7 साल बोलते रहे यानी रेप केस में उन्हें अधिकतम 10 साल की सजा की बजाय 7 साल की दी जाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक बेहद भावुक नजर आ रहे गुरमीत सिंह और उसके वकीलों ने जज से सजा में राहत की मांग की। 

Leave a Reply