राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कर रहे हैं PM मोदी का इंतजार
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली सफलता पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है और कहा है कि वह पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे हैं। वाशिंगटन में व्हाइट हाउस ने एक वक्तव्य में कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने पीएम मोदी को फोन कर पांच राज्यों के हाल के विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने पीएम मोदी के आर्थिक सुधारों के एजेंडा के प्रति भी समर्थन जताया।
ट्रम्प ने कहा कि वह मोदी की इस साल प्रस्तावित अमेरिका यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे हैं , हालांकि वक्तव्य में प्रधानमंत्री की यात्रा की तिथि का कोई उल्लेख नहीं किया गया है। इस बीच प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी ट्वीट कर बताया कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने आज फोन पर पीएम मोदी को चुनावी नतीजों पर बधाई दी। ट्रम्प और मोदी की 24 जनवरी को भी टेलीफोन पर बातचीत हुई थी।
ट्रम्प ने राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रचार अभियान में भारत के बारे में कहा था कि दोनों देशों का असाधारण भविष्य होने वाला है। भाजपा ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के बाद चार राज्यों-उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में सरकार का गठन किया है, हालांकि पंजाब में उसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस ने अकाली-भाजपा गठजोड़ को शिकस्त देकर सत्ता हासिल की है।