राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव: राहुल गांधी ने कहा- ‘देश जल रहा है, लेकिन छत्तीसगढ़ शांत है’
रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव (National Tribal Dance Festival) का आयोजन 27 से 29 दिसंबर तक किया जा रहा है. कार्यक्रम के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रायपुर पहुंचे. रायपुर (Raipur) के माना एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) समेत अन्य नेताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया. इसके बाद राहुल गांधी बस से एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल साइंस कॉलेज मैदान के लिए रवाना हुए.
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव (National Tribal Dance Festival) का उद्घाटन सांसद राहुल गांधी ने किया. इसके बाद उन्होंने नृत्य महोत्सव में आदिवासी नृत्य की प्रस्तुतियों को देखा. राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है, आदिवासी और गरीबों पर इनका फोकस है. इसके लिए भूपेश बघेल सरकार को बधाई. केन्द्र सरकार की नीतियों के कारण आज देश के कई राज्य जल रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ शांत है. इससे साबित होता है कि प्रदेश सरकार कितना अच्छा काम कर रही है. आदिवासी नृत्य और संगीत को जानने व समझने के लिए ये अच्छा मौका है, एक मंच से ही देशभर की आदिवासी कला और परंपरा को जानने का मौका मिलेगा.
इन कार्यक्रमों की प्रस्तुति
कार्यक्रम स्थल पर सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा जारी प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार महोत्सव के प्रथम दिन 27 दिसम्बर को 11.45 बजे से कलाकारों की प्रस्तुति होगी. शुरुआत विवाह एवं अन्य संस्कार, पारंपरिक त्यौहार एवं अनुष्ठान, फसल कटाई व कृषि तथा अन्य पारंपरिक विधाओं पर नृत्य प्रतियोगिताएं होंगी. असम के कलाकारों द्वारा बागरूंगा नृत्य प्रस्तुत की जाएगी. तेलंगाना के कलाकारों द्वारा कोया नृत्य, झारखण्ड के कलाकारों द्वारा छाऊ नृत्य, ओड़िसा के कलाकारों द्वारा सिंगारी नृत्य और गुजरात के कलाकरों द्वारा सिद्दी नृत्य प्रस्तुत की जाएगी. इसके आलावा अन्य राज्यों से आए अतिथियों का स्वागत भी किया जाएगा.