रिजल्ट जारी होने से पहले छात्रों ने किया हेल्पलाइन नंबर पर फोन, पूछे कई सवाल
भोपाल. एमपी बोर्ड की कक्षा 12वीं का रिजल्ट (MP Board 12th Results) आज घोषित होने जा रहा है. रिजल्ट की तारीख घोषित होने के साथ ही छात्रों ने एमपी बोर्ड की हेल्पलाइन (MP Board Helpline Number) पर कॉल करना शुरू कर दिया था. रिजल्ट की तारीख घोषित होने से पहले एक लाख से ज्यादा छात्रों ने सवाल जवाब किए हैं.
एक दिन में पहुंचे 1000 से 1200 कॉल
बारहवीं कक्षा के छात्रों ने रिजल्ट को लेकर एमपी बोर्ड की हेल्पलाइन पर सवाल किए. एक दिन में करीब 1000 से 1200 से ज्यादा कॉल पहुंचे. अब तक रिजल्ट को लेकर रिकॉर्ड एक लाख से ज्यादा छात्रों की कॉल एमपी बोर्ड की हेल्पलाइन में पहुंच चुकी है. सुबह करीब 500 से ज्यादा छात्रों, दोपहर में 600 से ज्यादा छात्रों और शाम को करीब 535 से ज्यादा छात्रों ने कॉल किया.
छात्रों ने किए रिजल्ट से जुड़े हुए सवाल
कक्षा 12वीं का रिजल्ट 27 जुलाई यानी सोमवार को दोपहर 03 बजे घोषित होना है. रिजल्ट की तारीख घोषित होने के साथ माध्यमिक शिक्षा मंडल हेल्पलाइन की घंटी खूब बजी. जिसमें छात्रों ने रिजल्ट को लेकर सवाल किए. नंबर कम आने और परसेंटेज कम आने पर से जुड़े हुए सवाल पूछे तो कक्षा 12वीं के बाद एडमिशन लेने बेस्ट कॉलेज का चयन के लिए काउंसलर से सवाल पूछे तो माता-पिता की उम्मीद के अनुसार अगर परसेंटेज नहीं आते हैं तो उनको किस तरह से समझाएंगे. रिजल्ट के देरी से जारी होने पर टॉप कॉलेज में सीट फुल होने के बाद दूसरे ऑप्शन को लेकर सवाल पूछे. तो वही रिजल्ट के घोषित होने से पहले तनाव को लेकर भी छात्रों ने सवाल जवाब किए.
कक्षा 12वी में साढ़े 8 लाख परीक्षार्थी हुए शामिल
एमपी बोर्ड की कक्षा 12वी में इस बार प्रदेश भर से साढ़े 8 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. कक्षा 12वी का रिजल्ट 14 से 21 जुलाई के बीच यानी जुलाई के तीसरे हफ्ते में घोषित किया जाना था. अब रिजल्ट 27 जुलाई को घोषित हो रहा है.पहली बार है जब ऑनलाइन रिजल्ट घोषित किया जाएगा. स्टूडेंट्स बार रिजल्ट घोषित होते समय शामिल नहीं होंगे. कोरोना संकट काल और भोपाल में लॉक डाउन के चलते ही इस बार स्टूडेंट्स को रिजल्ट घोषित करते समय नहीं बुलाया गया है.