रिलीज के दूसरे ही दिन ऑनलाइन लीक हुई ‘वॉर’

रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के लीड रोल वाली हालिया रिलीज फिल्म 'वॉर' को ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि यह ऐक्शन फिल्म अपनी रिलीज के दूसरे ही दिन ऑनलाइन लीक हो गई है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को पाइरेसी के लिए कुख्यात वेबसाइट तमिल रॉकर्स ने ऑनलाइन लीक किया है।

बताया जा रहा है कि कई बार कानूनी कार्रवाई करने के वाबजूद यह वेबसाइट लगातार अपना डोमेन चेंज करती रहती है और यह भी कहा जा रहा है कि साइट ने फिल्म का एचडी प्रिंट ऑनलाइन लीक किया है।

बता दें कि इससे पहले रितिक ने अपने फैन्स से रिक्वेस्ट की थी कि वे इस फिल्म को देखने के बाद इसकी कहानी दूसरे लोगों को न बताएं। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि उन्होंने फिल्म के लिए काफी मेहनत की है और वह चाहते हैं कि लोग खुद देखकर ही इस फिल्म को इंजॉय करें।

Leave a Reply