रिवाईवल अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से व्यक्ति हुआ अपंग

भिलाई । नगर के जाने माने अस्पताल रिवाईवल मेडिकल सेंटर की लापरवाही के कारण एक व्यक्ति अपंग हो गया और अब वह किसी भी प्रकार का कार्य करने लायक नही रहा। उस व्यक्ति ने रिवाईवल मेडिकल प्रबंधन के खिलाफ सुपेला थाने में मामला दर्ज कराकर वहां हुए इस घटना का जिम्मेदार मानते हुए क्षतिपूर्ति की मांग की है।
    ज्ञातव्य हो कि पी सन्यासी राव के पिता श्री राव खुर्सीपार जोन 2 निवासी गत 1 फरवरी 2019 को अपनी बेटी यू लक्ष्मी के उपचार कराने के लिए रिवाईवल मेडिकल में ले गये थे जहां उचार के लिए अस्पताल प्रबंधन भर्ती कर उसे प्रथम तल पर ले गया लेकिन श्री राव ठीक से चलने में असमर्थ होने के कारण वह सीढियों के उपयोग नही कर सकने के कारण उपर जाने के लिए उन्होनेे रिवाईवल मेडिकल के लिफ्ट के पास गये, लिफ्ट खराब होने के कारण अचानक लिफ्ट का ग्रील खुल गया और वे लिफ्ट के गड्ढे में गिर कर बुरी तरह घायल हो गया, जबकि उस दौरान लिफ्ट उपर जाने की अवस्था में होनी चाहिए लेकिन उसदिन लिफ्ट का ग्रील खराब था जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन में लिफ्ट के ग्रिल की मरम्मत तुरंत कराकर एक परिचालक  को वहां तैनात कर दिया। राव के चोट लगने के बाद जब वे दर्द से चिल्ला रहे थे तब अस्पताल के सहायक परिचारक द्वारा बाहर निकालकर कुर्सी पर बैठा  दिया। इस दौरान राव का किसी भी प्रकार अस्पताल प्रबंधन ने प्राथमिक उपचार नही किया। उसके बाद स्वामी ने अपने घर फोन कर अपने परिजनों को बुलाकर स्वयं निजी वाहन कर श्ंाकराचार्य मेडिकल कॉलेज में भर्ती होकर महिनों उपचार करवाया। पैर का ऑपरेशन भी हुआ। डाक्टरों ने पांच तक के लिए उनको अनफिट करार दिया। गरीब व्यक्ति होने के कारण घर परिवार का आर्थिक रूप से बोझ उठाने वाला भी श्री राव ही है। Ÿंाी राव के पुत्र पी सन्यासी राव ने सुपेला थाना में रिवाईवल अस्पताल प्रबंधन के विरूद्ध शिकायत कर अपंग हो जाने के कारण मुआवजा दिलाने की मांग की है। इधर अस्पताल प्रबंधन ने भी श्री राव के विरूद्ध इस मामले में शिकायत की है। पुलिस दोनो पक्षों की जांच कर रही है।

Leave a Reply