लंदन अग्निकांड की फोटो फेसबुक पर साझा करने पर जेल

ब्रिटेन में एक 43 वर्षीय व्यक्ति को पश्चिमी लंदन स्थित 24 मंजिल रिहायसी इमारत में लगी भीषण आग और पीड़ितों की तस्वीर फेसबुक पर साझा करने के लिए जेल की सजा सुनाई गई है। ग्रीनफेल टॉवर अग्निकांड में 58 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग अब भी लापता हैं। 
 
ओमेगा एमवाइकैंबो ने ग्रीनफेल अग्निकांड की एक वीडियो और शवों को ले जाते व्यक्तियों की दो तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट की थी और उसके बाद पीड़ितों के चेहरे और शवों की पांच तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट की।

वेस्टमिनिस्टर मजिस्ट्रेट अदालत ने इस सार्वजनिक संचार के लिए इसे अपमानजनक और घृणित मामला माना और इसके लिए एमवाइकैंबो को दोषी पाया। एमवाइकैंबो इमारत से कुछ ही यार्ड की दूरी पर रहते हैं और रात्रि इमारत में आग लगाने की घटना को अपनी आंखों से देखा। उन्होंने अग्निशमन के अधिकारियों के लिए चाय बनाकर भी लाए।

इसके बाद उन्होंने अग्निकांड की फोटो अपने आईपोड से खींचकर फेसबुक पर पोस्ट कर दी। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और अदालत में पेश किया गया। उनके आईपोड और खींची गई तस्वीरों को भी जब्त कर लिया गया है।

Leave a Reply