लंदन: आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 58
नई दिल्लीः लंदन की 24 मंजिला एक रिहायशी इमारत में लगी आग में मरने वालों की संख्या 58 पहुंच गई है। पुलिस ने लंदन के अब तक के सबसे भीषण अग्नि कांड में लापता लोगों को मिलाकर कम से कम 58 को मृत मान लिया है।
मेट्रोपॉलिटन पुलिस कमांडर स्टुअर्ट कंडी ने कहा, ''मरने वालों की संख्या "बढ़ सकती है" और खोजने की प्रकिया में भी औऱ समय लग सकता है। यह काफी दुखद है कि हमें वहां से किसी के जिंदा निकलने की कोई उम्मीद नहीं है।''
आपको बता दें कि ब्रिटेन की राजधानी में पिछले दिनों आवासीय इमारत में लगने वाली आग से 30 लोगों की मौत हो गई थी जबकि करीब 70 लोग लापता बताया जा रहा था।