लंदन में शररती तोते ने लगाया फोन, दौड़ पड़े फायर फाइटर 

लंदन । सुनने में शायद बहुत अजीब लग सकता हैं कि एक तोते के कॉल पर फाइयर फाइटर दौड़ पड़े लेकिन ऐसा हुआ है। दरअसल ब्रिटेन के डेवेंटरी में एक घर में कई बार एमर्जेंसी फायर अलार्म बजने पर फायरफाइटर तुरंत दौड़ पड़े। मगर उनकी हैरानी का उस समय कोई ठिकाना नहीं रहा जब उन्होंने देखा कि अलार्म वाले घर में कोई आग नहीं लगी थी। हालांकि घर से फायर अलार्म की आवाज लगातार आ रही थी। परेशान फायर फाइटर जब घर के अंदर पहुंचे तो देखा कि अलार्म बजाने वाला कोई और नहीं भवन मालिक का शरारती तोता था।
फायर एंड रेस्क्यू सर्विस के वॉच कमांडर नॉर्मन जेम्स ने बताया कि यह घटना बुधवार की है। फायरफाइटर की टीम जब फायर अलार्म वाले घर पहुंची तो, भवन मालिक ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके घर में आग नहीं लगी है। फायरफाइटर्स ने स्मोक अलार्म की जांच की और उसकी सफाई की। नॉर्थएंप्टनशायर फायर एंड रेस्क्यू सर्विस ने इस मजेदार घटना का छोटा सा वीडियो यूट्यूब पर भी अपलोड किया है। जेम्स ने कहा कि हमें खुशी है कि जैज और उसका मालिक सुरक्षित हैं और घर में कोई आग नहीं लगी थी। जाज के मालिक स्टीव डॉकार्टी ने कहा कि ऐसा लग रहा था, जो जैज सबको हैरान-परेशान देखकर पूरे मामले पर मजे ले रहा हो। यह पहली बार नहीं है जब फायर डिपार्टमेंट को तोते की कारस्तानियों से जूझना पड़ा है। इससे पहले लंदन में अगस्त में ऐसी ही एक घटना सामने आई थी। लंदन फायर ब्रिगेड को जेसी नाम के एक तोते को बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा था। यह तोता इतना शरारती था कि इसे पकड़ने में फायरफाइटर्स को खासी मशक्कत करनी पड़ी और वह उन पर अपना गुस्सा भी उतारता रहा। 

Leave a Reply