लॉकडाउन के कारण टली फिल्मों की रिलीज
कोरोना वायरस के कारण बॉलीवुड भी खास प्रभावित हुआ है। सभी सितारे घर पर कैद है। फिल्मों की शूटिंग रुक गई है तो कुछ फिल्में ऐसी भी हैं, जिनकी रिलीज डेट को आगे भी बढ़ा दिया। लॉकडाउन से बॉलीवुड की कई फिल्मों की रीलीज टली है।
कुली नंबर की रीलीज टली
वरुण धवन और सारा अली खान की आने वाली फिल्म कुली नंबर 1 की रीजीज को स्थगित कर दिया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स फिल्म को अब 1 मई को रिलीज नहीं करेंगे। फिल्म को अब जून या जुलाई में रिलीज करने की तैयारी है। अगर कोरोना के चलते बिगड़े हालात सामान्य नहीं होते हैं, तो फिल्म की रीजीज को और आगे भी बढ़ाया जा सकता है। इससे पहले कुली नंबर 1 का ट्रेलर भी स्थगित कर दिया गया था। तब भी फिल्म पर कोरोना ग्रहण ही लगा था।
बता दें कि कुली नंबर 1 1995 में आई फिल्म का ही रीमेक है। उस समय फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर की जोड़ी ने सभी का दिल जीता था। अब डेविड धवन ने उसी केमिस्ट्री को फिर भुनाने की कोशिश की है, बस इस बार फिल्म में उनके बेटे वरुण धवन को कास्ट किया गया है। वरुण धवन के लिए कुली नंबर 1 काफी अहम है क्योंकि इससे पहले रिलीज हुई उनकी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी ने औसत प्रदर्शन ही किया था।
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे इस साल ईद पर रिलीज होने वाली है। मगर अब राधे के लिए ईद पर रिलीज होना मुश्किल हो सकता है। फिल्म के आखिरी चरण की शूटिंग अभी तक खत्म नहीं हो पाई है, जिसके चलते इस फिल्म के तय समय पर रिलीज होने की संभावना कम ही नजर आ रही है।
सलमान और दिशा पाटनी का एक गाना है, जिसपर काम करना बाकी है। पुरानी योजना के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग मार्च के अंत तक खत्म किए जाने की योजना थी लेकिन लॉकडाउन के चलते वीएफएक्स स्टूडियो और दूसरी जगह भी बंद हैं। इस वजह से जो सीन्स शूट किए जा चुके है, उनका पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी नहीं हो सका है।
अब अगर 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म भी हो जाता है और शूटिंग शुरू हो जाती है तो भी 22 मई से पहले पहले तक सभी काम निपटा कर फिल्म रिलीज करना बड़ी चुनौती होगी। ईद संभवत: 23 मई को हो, ऐसे में टीम को 40 दिनों में काम निपटाना होगा।
