लोकसभा चुनाव के फीडबैक पर भाजपा की दो बैठकें आज, सीएम, प्रदेशाध्यक्ष होंगे शामिल
रोहतक। लोकसभा चुनाव के नतीजे अभी घोषित भी नहीं हुए है कि भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेना शुरू कर दिया है। रोहतक में भाजपा की दो बैठक हैं, जिसमें चुनाव प्रबंधन समिति और लोकसभा प्रत्याशियों, प्रभारी, सह प्रभारी, संयोजक और सह संयोजक शामिल होंगे। सभी से लोकसभा चुनावों को लेकर फीडबैक लिया जाएगा। फिर विधानसभा चुनावों की तैयारी की जाएगी।
पहली बैठक भाजपा कार्यालय में होगी। इसमें चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य शामिल होंगे। इसमें सीएम मनोहर लाल खट्टर, प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, बैठक में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी डॉ अनिल जैन, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुरेश भट्ट मौजूद रहेंगे।
इसके बाद लोकसभा चुनाव में फीडबैक को लेकर ही लोकसभा प्रभारियों, लोकसभा सह प्रभारियों, संयोजक, सह संयोजक की बैठक बुलाई गई है। इस दौरान मतगणना को लेकर चर्चा की जाएगी। 21 मई को मुख्यमंत्री की अगुवाई में चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें ग्रामीण, शहरी इलाकों से मिले फीडबैक पर चर्चा होगी और आचार संहिता हटने बाद विकास कार्यों, मुख्यमंत्री घोषणाओं को पूरा करने में तेजी लाने एवं आमजन की सहूलियत बढ़ाने वाली नई योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।