लोकसभा चुनाव-2019: 23 अप्रेल को बांसवाड़ा आएंगे राहुल, बेणेश्वर धाम में होगी सभा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी 23 अप्रेल को राजस्थान दौरे पर आएंगे. राहुल गांधी बांसवाड़ा के बेणेश्वर धाम में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे. पार्टी के प्रभारी महासचिव अविनाश पाण्डे ने मंगलवार को राजधानी जयपुर में प्रेसवार्ता कर राहुल गांधी के दौरे की जानकारी दी.

पाण्डे ने बताया राजस्थान में राहुल गांधी की 8 से 9 सभाएं होंगी. प्रियंका गांधी का अभी पूरा फोकस उत्तर प्रदेश पर ही है. बागी विधायकों को पार्टी के साथ जोड़ने के सवाल पर अविनाश पाण्डे ने कहा कि यह सही है कि चुनाव में पार्टी ने बागी नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कदम उठाया था, लेकिन अब लड़ाई कांग्रेस की हार या जीत की नहीं, बल्कि देश में संविधान और लोकतंत्र को बचाने की है. लिहाजा सभी नेताओं को चुनाव में साथ लेने का फैसला हुआ है.

जनता राष्ट्रवाद पर नहीं, बल्कि असल मुद्दों पर करेगी वोट

पाण्डे ने कहा कि चुनाव में जनता राष्ट्रवाद पर नहीं, बल्कि असल मुद्दों पर वोट करेगी. प्रेसवार्ता के दौरान राजपूत आरक्षण मंच भी कांग्रेस में शामिल हुआ. संगठन पदाधिकारियों को अविनाश पाण्डे और विवेक बंसल समेत अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण करवाई गई. संगठन के पदाधिकारी ब्रिगेडियर शम्भूदयाल सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर श्रेय लेने की बीजेपी की कवायद पर निशाना साधा.
 

Leave a Reply