लो फ्लोर बसों में भी मिलेंगे स्मार्ट कार्ड

जयपुर । जयपुर मेट्रो की तर्ज पर अब लो फ्लोर बसों में भी यात्रियों को स्मार्ट कार्ड मिलेंगे जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (जेसीटीएसएल) प्रशासन की ओर से स्मार्ट सिटी लिमिटेड को भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। अब कार्ड डिजाइन की तैयारी शुरू कर दी है यह कार्ड स्मार्ट सिटी की ओर से बनाए जायेंगे। लो फ्लोर बसों में परिचालक की ओर से पैसा लेकर टिकट नहीं दिया जाता तो कई वापस पैसा यात्री को नहीं देते इसकी लगातार शिकायतें बढ रही है इसे देखते हुए जेसीटीएसएल प्रशासन ने मुम्बई की बसों और जयपुर मेट्रो की तर्ज पर स्मार्ट कार्ड जारी करने का निर्णय लिया। शुचि शर्मा कार्यवाहक सीएमडी जेसीटीएसएल ने कहा कि आए दिन यात्री बसों में परिचालकों के वापस रूपए नहीं देने की शिकायत करते है इसको गंभीरता से लेते हुए समार्ट कार्ड सिस्टम शुरू किया जाएगा इसकी तैयारी की जा रही है यह कार्ड स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बनेंगे।

Leave a Reply