वर्ल्ड ड्रेगन बोट चैंपियनशिप के लिए संवर रहा है बिलावली तलाब

इन्दौर । शहर व प्रदेश में पहली बार इसी वर्ष नवंबर माह में वर्ल्ड ड्रेगन बोर्ड चैम्पियनशिप का भव्य आयोजन होने जा रहा है, जिसमें 40 से अधिक देशों की चुनौती रहेगी। इस स्पर्धा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और बिलावली तलाब को स्पर्धा के मानकों के अनुरूप संवारा जा रहा हैं। स्पर्धा की तैयारियों का जायजा लेने शहर में इंडियन कयाकिंग व केनाईन एसोसिएशन के चेयरमेन दिलीप सिंह चौहान आए और उन्होंने स्पर्धा स्थल का दौरा किया। चौहान के साथ म.प्र. केनोईन एसोसिएशन के अध्यक्ष एकलव्य सिंह गौड, इंडियन केनो पोलो के चेयरपर्सन योगेन्द्र सिंह राठौर, म.प्र. ड्रेगन बोर्ट के चेयरपर्सन अखिलेश पाठक, लोकेंद्र सिंह राठौर भी मौजूद थे। उन्होंने आयोजन के लिए दिशा निर्देश दिए और कहा की मार्च माह में विश्व फेडरेशन के पदाधिकारी भी आएंगे। चौहान ने यहां की व्यवस्थाओं से खुशी जताई और कहा की जल्द ही इस शहर में वाटर स्पोर्ट्स की एक भव्य सौगात मिलने जा रही है। उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, खेल मंत्री जीतू पटवारी, महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ व निगमायुक्त आशीष सिंह का विशेष आभार माना, जिनके सहयोग से यह भव्य आयोजन इन्दौर में होने जा रहा है। इन्दौर के अलावा अन्य शहर भी मेजबानी के दावेदार थे लेकिन इन्दौर की बेहतर सुविधाओं को देखते हुए यह आयोजन यहां कराने का फैसला लिया गया। बिलावली में दर्शकों की गैलरियों के साथ खिलाड़‍ियों के रूम व अन्य व्यवस्थाऍं की जा रही है। तेज गति से निर्माण कार्य जारी है। अवलोकन के दौरान वीरेन्द्र शेंडगे, सागर तोंडे व मोहित इमोलिया भी मौजूद थे।

Leave a Reply