वामपंथी समाजवादी पार्टियों का संकल्प भाजपा को हराओ 

इन्दौर । मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिलकर इंदौर संसदीय क्षेत्र में यह संकल्प लिया है कि हमें भारतीय जनता पार्टी को हराना है। यहां शहीद भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राज्य सचिव मंडल के सदस्य कामरेड सत्यम पांडे, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल के सदस्य कामरेड जसविंदर सिंह एवं समाजवादी नेता पूर्व सांसद कल्याण जैन ने संबोधित किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत कामरेड होमी दाजी और मजदूर नेता जगन्नाथ भारती और श्रद्धांजलि अर्पित कर हुई। इस मौके पर कामरेड जसविंदर सिंह ने कहा कि हमने सड़क से लेकर संसद तक सरकार की जनविरोधी नीति के विरोध में संघर्ष किया है। आगे भी हमें संघर्ष करना है। इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराना ही हमारा लक्ष्य है क्योंकि इस पार्टी के कारण देश के लोकतंत्र को खतरा है। कामरेड पांडे ने कहा कि भाजपा अब जनतंत्र के लिए खतरा बन गई है यदि हमें मजदूरों और देश की आम जनता के हितों का ध्यान रखना है, तो अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करना होगा और भाजपा की हार को सुनिश्चित करना होगा। इस मौके पर पूर्व सांसद कल्याण जैन ने कहा कि फासीवादी ताकतों को हराना हमारा लक्ष्य है इंदौर संसदीय क्षेत्र में इस लक्ष्य की पूर्ति भाजपा की हार के साथ होती है। इस कार्यकर्ता सम्मेलन को सीपीआई के नेता कामरेड मोहन दीजिए सीपीएम के सचिव कामरेड सीएल सरावत ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड पाल यादव व कैलाश लिंबोदीया ने की।

Leave a Reply