विक्रम भट्ट ने बताया फिल्म इंडस्ट्री को सुपर मार्केट 

मुंबई । फिल्म निर्माता एवं निर्देशक विक्रम भट्ट अपनी फिल्म घोस्ट के प्रमोशन के सिलसिले में जयपुर में पत्रकारों से भट्ट रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि डरना जरूरी है। साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय दर्शक फिल्मों को भावनाओं के साथ देखता है। इस दौरान विक्रम ने कहा कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री एक सुपर मार्केट है। इसमें हॉरर फिल्मों का भी स्थान है और इसका अलग से दर्शक वर्ग है, जो इन फिल्मों को सफल करता है। उन्होंने कहा कि मेरी फिल्मों में हॉरर के साथ के साथ रोमांस और गाने भी होते है। बता दे कि विक्रम भट्ट राज, 1920 और हॉन्टेड 3डी जैसी फिल्मों पहले बना चुके है और अब घोस्ट फिल्म लेकर आ रहे है। इस फिल्म में अभिनेत्री सनाया ईरानी और शिवम भार्गव लीड रोल में हैं। साथ ही इस फिल्म का निर्देशन वाशु भगनानी प्रोडक्शन ने किया है। फिल्म घोस्ट सिनेमाघरों में 18 अक्टूबर को रिलीज होगी।
 

Leave a Reply