विधानसभा घेरने पहुंचे जाप कार्यकर्ताओं का पुलिस पर हमला, रोड़ेबाजी के बाद लाठीचार्ज
बिजली की दरों में हुई वृद्धि, एसएससी घोटाला समेत बेनामी संपत्ति और भष्ट्राचार के मामलों को लेकर पप्पू यादव की जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राजधानी में जम कर बवाल काटा.
विधानसभा का घेराव करने जा रहे पप्पू समर्थकों को जब पुलिस ने रोकना चाहा तो कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर हमला बोल दिया. इसके बाद दोनों तरफ से पथराव की घटना हुई. जवाब में पुलिस ने भी जम कर लाठियां भांजी और कार्रयकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस दौरान पटना का गर्दनीबाग इलाका काफी देर तक रणभूमि में तब्दील रहा.
पुलिस के लाठीचार्ज में जाप के कई कार्यकर्ताओं को गंभीर चोट आयी है. पथराव और लाठीचार्ज की घटना के बाद पप्पू यादव अपने समर्थकों को छोड़ कर फरार हो गये.
पार्टी के हजारों कार्यकर्ता गर्दनीबाग में सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर रहे थे तो दूसरी ओर प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह कुशवाहा की अगुआई में ही समर्थकों का जत्था विधानसभा का घेराव करने पहुंचा.
पप्पू यादव ने इस दौरान कहा कि विधानसभा का घेराव पार्टी के कार्यकर्ता हर हाल में करेंगे चाहे इसके उन्हें जो कुछ भी करना पड़े. मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव की अगुआई में निकले जाप के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गर्दनीबाग के मैदान के पास रोक दिया.
इससे पहले सांसद ने रविवार को भी कहा था कि उनका यह विरोध प्रदर्शन गहरे नींद में सो रही सरकार को जगाने के लिए है. उन्होंने कहा कि बेनामी संपत्ति और भ्रष्टाचार से बिहार को गर्त में पहुंचा दिया है.