विधायक से मिले पटवारी, साफ्टवेयर के सरलीकरण की मांग की
बिलासपुर । भुइयाँ सॉफ्टवेयर के सरलीकरण की मांगों को लेकर बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय से उनके निज निवास में पटवारी संघ के प्रतिनिधियों के साथ सौजन्य मुलाकात किया गया। जिसमें भुईया के खामियां हमारे प्रबुद्ध पटवारी निखिल झा द्वारा बताया गया साथ ही आलोक तिवारी द्वारा भुईया की गलती कब से प्रारम्भ हुई इसकी विस्तृत व्याख्या बताया साथ ही विभव सिंह ने भुइयाँ में अपडेशन उपरांत डेटा विलुप्त होने के सम्बंध में बतायाए जिला संघ के सचिव सीताराम बंजारा ने किसानों के हित उस सॉफ्टवेयर में नही होना बताया प्रीतम गायकवाड़ और उत्तम प्रधान पटवारी द्वारा भुइयाँ के पुराना वर्जन को ठीक बताया कि नए पुराने पटवारी उस पर काम आसानी से कर सकते थे नए युग के पटवारी कंप्यूटर के जानकार सूरज दुबे ने बताया कि नए सॉफ्टवेयर जटिलता पूर्वक है उसमें नए पटवारियों को परेशानी हो रही है पुराने बिल्कुल उसका संचालन नही कर पाएंगे अंतिम में राजस्व पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष देव कश्यप द्वारा बताया गया कि किसानों के अधिकांश अभिलेख में त्रुटि है जिसके लिए राज्य शाशन को भुईया में उपस्थित सभी ऑप्शन संकलन शंशोधन विलोपन का अधिकार पटवारी को दिया जाय जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना नही पड़ेगा साथ ही सतत प्रक्रिया हमेशा के लिए चालू रखे और संशाधन उपलब्ध कराए विधायक द्वारा सभी प्रतिनिधि के वक्तव्य को ध्यान पूर्वक सुनने उपरांत उन्होंने संचालक रमेश शर्मा रायपुर से टेलीफोनिक चर्चा किये और आश्वस्त किये की इस भुइयाँ के सरलीकरण हेतु राजस्व मंत्री सर मुलाकात कर अवगत कराता हूँ और विधायक होने के नाते मेरा कर्तव्य है आप की समस्याओं को प्राथमिकता पर लेना।इस अवसर पर पटवारी संघ मौजूद रहा जिन्होने जल्द से जल्द निराकरण करने की मांग की हैएइस दौरान पटवारी मौजूद रहे।