विमान हाईजैक की चेतावनी, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी
नई दिल्ली: मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद हवाई अड्डों पर विमान अपहरण की चेतावनी मिलने के बाद तीनों हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ाते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। देशभर के हवाई अड्डों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली एजेंसी केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) से प्राप्त जानकारी के अनुसार डीसीपी मुंबई को कल विमान अपहरण की चेतावनी वाला एक ई-मेल मिला था। ई-मेल में बताया गया था कि एक महिला ने छह लड़कों को मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई से एक साथ विमानों के अपहरण करने के बारे में बात करते सुना।
हाईजैक योजना में 23 लोग शामिल
सीआईएसएफ ने बताया कि ई-मेल फर्जी भी हो सकता है लेकिन कोई जोखिम न लेते हुए बोर्डिंग से पहले की सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है। किसी भी खतरे से निपटने की योजना लागू कर दी गई है और सुरक्षा से संबंधित सभी पक्षों के साथ बैठक की जा चुकी है। सूत्रों ने बताया कि ई-मेल में विमान अपहरण की योजना में 23 लोगों के शामिल होने की बात कहीं गई है। तीनों हवाई अड्डों ने हाई अलर्ट पर होने की पुष्टि की है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि अतिरिक्त सुरक्षा जांच के मद्देनजर वे हवाई अड्डे के लिए थोड़ा पहले निकले।