विराट नंबर चार के लिए सबसे बेहतर बल्लेबाज : वैसल्स
जोहांसबर्ग । टीम इंडिया में नंबर-4 पर जारी संशय के बीच ही दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान कैपलर वैसल्स का मानना है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को इस नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरना चाहिए। वैसल्स ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि विराट नंबर चार स्थान के लिये सबसे उपयुक्त बल्लेबाज रहेंगे। वह इस स्थान पर उतरकर पारी को संवार सकते हैं और जरूरत पड़ने पर तेजी से रन भी बना सकते हैं। उनके लिये नंबर चार आदर्श स्थान हो सकता है।’’ कोहली हालांकि नंबर चार पर खास सफल नहीं रहे हैं। अपने करियर में विराट अब तक केवल 38 मैचों में ही इस स्थान पर उतरे हैं जबकि नंबर तीन उनका पसंदीदा स्थान है जिस पर वह 166 मैचों में बल्लेबाजी के लिये उतरे हैं। वहीं वैसल्स ने भारत को खिताब का प्रबल दावेदार करार दिया। उन्होंने उसके अलावा इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया को भी सेमीफाइनल में पहुंचने का हकदार बताया।
उन्होंने कहा, ‘‘भारत के जीत की बहुत अच्छी संभावना है। उसकी टीम एकदिवसीय में बहुत अच्छी है। इंग्लैंड भी खतरनाक टीम हो सकती है लेकिन उसके खिलाड़ियों को घरेलू दर्शकों के सामने खेलना है और उन्हें अपनी भावनाओं पर काबू रखना होगा।’’ वैसल्स ने कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया तीसरी टीम है जिसकी अच्छी संभावना है। दो महीने पहले तक आस्ट्रेलिया की कोई संभावना नहीं थी लेकिन अब उनकी सबसे मजबूत टीम खेल रही है। इन तीनों के अलावा सेमीफाइनल की चौथी टीम दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में से कोई एक हो सकती है।’’आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज एंडी बिकेल ने कहा कि भारत के पास नंबर चार के लिये कई विकल्प हैं लेकिन उन्हें लगता है कि केएल राहुल इस स्थान के लिये सबसे उपयुक्त खिलाड़ी हो सकते हैं। बिकेल ने कहा, ‘‘राहुल अभी अच्छी फार्म में है और नंबर चार की जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभा सकता है। टीम में महेंद्र सिंह धोनी है जो एक से छह नंबर तक किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकता है। विजय शंकर युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज है। कुल मिलाकर भारत के पास नंबर चार के कई विकल्प है। यह टीम प्रबंधन के लिये अच्छा सरदर्द है।’’