विश्वकप के लिए गूगल ने बनाया खास डूडल

लंदन । सर्च इंजन गूगल ने विश्व कप क्रिकेट महाकुंभ का जश्न मनाने के लिए खास एनिमेटेड डूडल बनाया है। इस खूबसूरत डूडल में गूगल को स्टंप और बॉल की मदद से लिखा गया है। ब्लैक बैकग्राउंट में लिखे गए गूगल को देखने पर एक गेंदबाज गेंद फेकता नजर आता है, जिसपर बल्लेबाज शॉट खेलता है और फील्डर कैच कर पकड़ लेता है।
इस डूडल को क्लिक करने पर मौजूदा विश्व कप मैचों की जानकारी मिलती है। साथ ही मैच के स्कोर और टीम से जुड़े जरूरी फैक्ट भी मिलेंगे। गूगल समय समय पर हर अहम खेल मुकाबलों के डूडल बनाता है। 

Leave a Reply