विश्व कप टीम से बाहर किये जाने पर भड़के पाक गेंदबाज जुनैद 

लाहौर । विश्वकप के लिए घोषित पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम से बाहर किये जाने से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद खान भड़क गये हैं। जुनैद ने चयनसमिति के खिलाफ अपनी नाराजगी दिखाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट पर मुंह पर काला टेप लगायी हुई तस्वीर साझा की है। इससे पहले मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने अंतिम-15 सदस्यीय टीम में तीन बदलाव करते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज और आसिफ अली को शामिल किया जबकि आबिद अली, फहीम अशरफ और जुनैद खान को बाहर कर दिया। यह बदलाव इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में टीम की खराब गेंदबाजी के कारण किया गया है। 
जुनैद ने पाकिस्तान की तरफ से अब तक 76 एकदिवसीय में 110 विकेट अपने नाम किए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जुनैद को दो एकदिवसीय खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्हें दो विकेट ही मिले। 29 साल के जुनैद ने ट्विटर पर खुद की तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने मुंह पर काला टेप चिपका रखा है। साथ ही उन्होंने लिखा, 'मैं कुछ भी कहना नहीं चाहता। सच कड़वा होता है।' बाद में हालांकि उन्होंने ट्विटर से इस पोस्ट को हटा लिया। जुनैद की यह तस्वीर तब तक सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी थी। इस मामले में मुख्य चयनकर्ता इंजमाम ने कहा कि कप्तान और मुख्य कोच से सलाह के बाद ही टीम चुनी गई है। वहाब ने आखिरी एकदिवसीय भारत के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी में खेला था, जिसमें उन्होंने 87 रन दिये थे और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। इसके अलावा आमिर ने पिछले 14 एकदिवसीय में सिर्फ 5 विकेट लिए हैं। 

Leave a Reply