विश्व कप में पत्नियां को साथ नहीं रख पाएंगे पाक क्रिकेटर 

लाहौर । पाकिस्तान के क्रिकेटर विश्व कप में अपने परिवार को अपने साथ नहीं रख पायेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि यह फैसला इसलिए किया गया है ताकि खिलाड़ियों का ध्यान नहीं भटके। पीसीसी की इस नई नीति के अनुसार विश्व कप के दौरान खिलाड़ियों की पत्नियां उनके साथ नहीं रह सकती। साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर खिलाड़ी के परिवार वाले साथ रहना चाहते हैं तो उन्हें स्वयं  रहने का पूरा इंतजाम करना होगा। पीसीबी किसी भी तरह का खर्च नहीं उठाएगी हालांकि हैरिस सोहेल को खास परिस्थितियों के कारण परिवार को साथ रखने की अनुमति दी गई है.
पाकिस्तान की टीम सबसे पहले इंग्लैंड पहुंची थी। विश्व कप से पहले इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच एक टी20 मैच और पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली गई थी। जिसमें पाक को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज के दौरान खिलाड़ियों की पत्नियां उनके पास रही थी। तब खिलाड़ियों ने अपील की थी कि उनकी पत्नियों को उनके साथ उन्हीं कमरे में रहने दिया जाए जिसे मान लिया गया था। अब पीसीबी विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में ऐसा कुछ नहीं चाहता जिससे खिलाड़ियों का ध्यान भटकें। पाक टीम अपना पहला मैच 31 मई को नॉटिंघम में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेलेगा

Leave a Reply