विश्व कप में भारत को हरा देंगे : इंजमाम
कराची । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक को का मानना है कि इस बार उनकी टीम 16 जून को होने वाले अहम मुकाबले में भारत पर जीत दर्ज करेगी। अभी तक विश्व कप में हुए छह मुकाबलों में से सीीा में पाक को हार का सामना करना पड़ा है पर इंजमाम को उम्मीद है कि इस बार उनकी टीम हार का सिलसिला तोड़ने में सफल रहेगी। इंजमाम के अनुसार इस बार हालात अलग हैं और उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
इंजमाम ने कहा, ‘लोग भारत पाक मैच को बहुत गंभीरता से लेते हैं और कुछ तो यहां तक कहते हैं कि ‘अगर हम भारत के खिलाफ केवल विश्व कप में जीत दर्ज कर लेते हैं तो हमें खुशी होगी।' उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि हम भारत के खिलाफ विश्व कप मैचों में हार का क्रम तोड़ने में सफल रहेंगे।'
इंजमाम ने कहा कि विश्व कप का मतलब केवल भारत के खिलाफ होने वाला मैच नहीं है और पाकिस्तान में अन्य टीमों को हराने की भी क्षमताएं है। अब देखना है इस पूर्व दिग्गज का अनुमान कितना सही निकलता है क्योंकि विश्व कप में विराट कोहली की कप्तानी में उतरी भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी पाक से कहीं बेहतर है।