वीडियो में टीचर बनीं पॉप स्टार ने खाया केला, हो सकती है 3 साल की जेल
नई दिल्ली मिस्त्र में रहने वाली एक पॉप स्टार को केला खाने की वजह से तीन साल की जेल की सजा सुनाई जा सकती है। शायमा अहमद नाम की यह पॉप स्टार म्यूजिक वीडियो में केला खाते हुए दिख रही थीं। इस वीडियो में वह एक टीचर बनी थीं।
पॉप स्टार शायमा पर आरोप है कि वह म्यूजिक वीडियो में सेंसुअल तरीके से स्टूडेंट्स के सामने केला खाते हुए दिख रही हैं। वहीं, उनके इस अंदाज को कुछ छात्रों ने भी अपनाया।
शायमा का वीडियो आने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा उनके परफॉर्म करने पर भी रोक लगा दी गई है।
इस वीडियो का विरोध करने वाले एमपी जलाल अवारा ने कहा कि इस वीडियो में ऐसी चीजें हैं, जो मिस्त्र के लोगों के लिए हानिकारक हैं। वीडियो बनाने वाले के खिलाफ जरूर कार्रवाई होनी चाहिए।
शायमा ने मांगी माफी
पॉप स्टार शायमा ने इस वीडियो पर माफी मांग ली है। उनका कहना है कि जिन लोगों को इस वीडियो को देखकर परेशानी हुई है, उनसे वह माफी मांगती हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने कभी सोचा नहीं था कि वीडियो आने के बाद इस तरह से सभी लोग विरोध करेंगे।'
शायमा के इस वीडियो का जहां कई लोग विरोध कर रहे हैं तो कई लोगों की तरफ से समर्थन में भी आवाजें उठ रही हैं। शायमा के कुछ प्रशंसकों का कहना है कि उन्हें इस वीडियो के लिए गिरफ्तार किया गया, यह गलत है।