वीवीआईपी के भोपाल प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक

भोपाल । 1 मई को प्रधानमंत्री  एवं राहुल गांधी के भोपाल प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए आईजी भोपाल जोन जयदीप प्रसाद द्वारा मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में सुरक्षा ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारियों की बैठक ली गई, जिसमें डीआईजी शहर इरशाद वली, डीआईजी देहात डॉ. आशीष, एसपी नार्थ श्री हेमंत चौहान, एसपी साउथ सम्पत उपाध्याय, एसपी हेडक्वाटर मिथिलेश शुक्ला एवं सुरक्षा व्यवस्था में लगे अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में आईजी प्रसाद ने 1 मई को  प्रधानमंत्री एवं राहुल गांधी के भोपाल प्रवास के दौरान समस्त कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया एवं वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था में लगे समस्त अधिकारियों को उनके कर्तव्यों से अवगत कराकर सुरक्षा व्यवस्था संबंधी सभी बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Leave a Reply