वैश्विक नरमी के बीच तेल तिलहन कारोबार में मिलाजुला रुख

नई ‎दिल्ली । विदेशी बाजार विशेषकर मलेशिया में तेल कीमतों में नरमी के बीच दिल्ली थोक तेल तिलहन बाजार में बीते सप्ताह पामोलीन दिल्ली और पामोलीन कांडला की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। अन्य खाद्य एवं अखाद्य तेलों की कीमतें मामूली कारोबार के बीच पिछले सप्ताहांत के मुकाबले समीक्षाधीन सप्ताह में मिलाजुला रुख के साथ बंद हुई। बाजार सूत्रों के अनुसार मलेशिया एक्सचेंज में नरमी रहने से पामोलीन दिल्ली और पामोलीन कांडला की कीमतें पिछले सप्ताहांत के मुकाबले क्रमश: 250 रुपए और 200 रुपए की हानि के साथ 6,400 रुपए और 5,750 रुपए प्रति क्विन्टल पर बंद हुई। वायदा बाजार में सटोरियों ने सरसों के भाव को तोड़ रखा है और वहां इसकी कीमत न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम है लेकिन किसान भविष्य में कीमत सुधरने की उम्मीद में मंडी में फसल नहीं ला रहे हैं। इससे भी सरसों में तेजी रही। समाप्त सप्ताह के दौरान सरसों दाना और तेल सरसों दादरी के भाव इससे पिछले सप्ताहांत के मुकाबले क्रमश: 40 रुपए और 90 रुपए के सुधार के साथ 4,020-4,030 रुपए तथा 7,870 रुपए प्रति क्विन्टल पर बंद हुए। ये कीमतें पिछले सप्ताहांत 3,980-3,990 रुपए तथा 7,780 रुपये प्रति क्विन्टल थीं।

Leave a Reply