वैष्णो देवी के भक्तों के लिए बड़ी खबर
कटड़ा : मां वैष्णों देवी की भक्त ों के लिए बड़ी खबर है। हैलिकप्टर से यात्रा करने की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। हाल ही में हुए हैलिकप्टर के टैंडऱों के दौरान एक तरफा किराए में 93 रूपए की कटोती की गई है, जबकि दोनो तरफ के किराए में 183 रूपए कम किए गए हैं। नए किराए आगमी पहली अप्रैल से लागू होंगे। आगमी तीन सालों के लिए मोजूदा समह में सेवा प्रधान कर रही गलोव्ल विकट्रा व हिमालयन हैली सेवा द्वारा ही कटड़ा से सांझीछत्त के बीच उड़ानें भरी जांएगी। इस संबध में जानकारी देते हुए मुख्य अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी श्राइन बोर्ड ड़ा पीयुष सिंगला ने बताया कि वोर्ड का हमेशा प्रयास रहा है कि श्रद्धालुओं को कम से कम दामों में वेहतर सेवाए प्रधान की जांए। जिसके लिए बोर्ड द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है।
मोजूदा समह में कटड़ा से सांझीछत्त के बीच एक तरफा किराया 1170 रूपए है। पर हाल ही में हुए टैंडऱों के वाद गलोवल विकट्रा व हिमालयन हैली श्रद्वालुओं को कटड़ा से सांझीछत्त के बीच 1077 रूपए प्रति सवारी किराए में सेवा प्रधान करेगी। वही मोजूदा समह में श्रद्धालुओं को दोनो तरफ के लिए 2340 रूपए का भुगतान करना पड़ता है। पर पहली अप्रैल से दोनो तरफ की हैलिकप्टर यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को 2154 रूपए का भुगतान करना होगा। बतातें चले कि वैष्णों देवी यात्रा के लिए हैलिकप्टर सेवा एक महत्वपुर्ण सेवा है। जिसकी वुकिंग के लिए श्रद्धालुओं को आंन लाइन वुकिंग करनी पड़ती है।