वॉट्सएप से भेज सकेंगे एक साथ कई कॉन्टेक्ट, अभी बीटा वर्जन में आया ये फीचर
वॉट्सएप से जल्द ही आप एक साथ कई कॉन्टेक्ट्स भेज सकेंगे. इससे पहले एप के जरिए एक बार में एक ही कॉन्टेक्ट भेज सकते थे.
फिलहाल यह फीचर वॉट्सएप एंड्रॉएड के बीटा वर्जन (2.17.123) पर अवेलेबल है. नॉर्मल वर्जन पर यह फीचर कब तक आएगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.
स्टेप 1 : जिस यूजर को आप मल्टीपल कॉन्टेक्ट्स भेजना चाहते हैं, उसकी वॉट्सएप चैट खोलें.
स्टेप 2 : अटैच आइकन पर क्लिक करें और कॉन्टेक्ट्स को चुनें.
स्टेप 3 : इसके बाद फोनबुक से कॉन्टेक्ट्स सेलेक्ट करें.