वॉर्नर, स्मिथ को देखकर भड़के दर्शक बोले धोखेबाज भाग जाओ

साउथेम्प्टन । स्टीव स्मिथ के शानदार शतक (116) रनों की सहायता से ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के पहले ही अभ्यास मैच में मेजबान इंग्लैंड को 12 रनों से हरा दिया। इस मैच के दौरान दर्शकों ने गेंद से छेड़खानी मामले को लेकर डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की जमकर हूटिंग की। स्मिथ और वार्नर पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ के दोषी पाये गये थे। इस कारण दोनो पर ही एक-एक साल का प्रतिबंध भी लगा।  इन दोनों का लगा यह प्रतिबंध 29 मार्च को ही समाप्त हुआ है।  
इस मैच में टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरॉन फिंच के साथ बल्लेबाजी के लिए उतरे तो कुछ दर्शकों ने उनकी हूटिंग की.
एक दर्शक ने कहा, ‘वॉर्नर, धोखेबाज भाग जाओ।’ वॉर्नर जब 43 रनों पर आउट हो गए, तब भी कुछ दर्शक उनके खिलाफ बोलते नजर आए। यह 17वां ओवर था और ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 82 रन बना लिये थे। स्मिथ बल्लेबाजी के लिये उतरे।
स्मिथ के क्रीज पर उतरते हुए कुछ लोग चिल्ला रहे थे, ‘धोखेबाज, धोखेबाज, धोखेबाज’. लेकिन जब स्मिथ अपने अर्धशतक पर पहुंचे तो हूटिंग पर तालियों की गड़गड़ाहट भारी पड़ी, पर मजाक के शब्दों को आराम से सुना जा सकता था.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 297 रन बनाए थे। वहीं मेजबान इंग्लैंड की 285 रनों पर ही आउट हो गयी। इंग्लैंड की ओर से जेम्स विंस ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। वहीं कप्तानी कर रहे जोस बटलर ने अपने अंदाज में 31 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली।

Leave a Reply