वो एक रात के लिए ही दुल्हन बन पाई…विदाई के 20 मिनट बाद दम तोड़ा

फरहीन के घरवालों ने बताया कि रात में पूरे धूमधाम के साथ शादी हुई. सुबह पूरे रस्म के साथ दूल्हा-दुल्हन को विदा किया गया. अभी दूल्हे की गाड़ी विवाहस्थल से महज पांच किलोमीटर आगे गई होगी कि अचानक दुल्हन को हिचकी आयी और दूल्हे की गाड़ी में ही दम तोड़ दिया.
बिहार से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दुल्हन की विदाई के कुछ ही देर हालत खराब हो गई. जिसके बाद दुल्हन को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने मौत का कारण ब्रेन हैमरेज व हार्ट अटैक बताया है.

इस तरह की घटना की कल्पना नहीं की होगी जैसा कि फरहीन के साथ हुआ. दुल्हन बनी फरहीन कम्प्यूटर इंजीनियर थी. सोमवार को दुल्हन बनी फरहीन की अगले दिन सुबह मौत हो गई. शादी के बाद वो अपने ससुराल भी नहीं पहुंच पाई और बीच रास्ते में मौत ने उसे अपने आगोश में ले लिया. ये घटना गया की है.

सोमवार को आमस गया के नसरूल्ला खां की पुत्री फरहीन की शादी बिहार शरीफ के कलीमुजमां के इंजीनियर पुत्र तौसीफुज्जमा के साथ धूमधाम से गया शहर में शादी हुई. मंगलवार सुबह नौ बजे बिहारशरीफ के लिए उसकी विदाई हुई. लेकिन विदाई के 20 मिनट बाद यानि 9.20 पर ही दुल्हन फरहीन ने दम तोड़ दिया.

जानकारी के मुताबिक दुल्हा दुल्हन को लेकर मुश्किल से 5 किलोमीटर दूर दुखहरणी फाटक पहुंचा, तब तक दुल्हन बेजान हो गई. बारात तो वापस बिहारशरीफ लौट गई, लेकिन अपनी नई-नवेली दुल्हन की मिट्टी में शामिल होने के लिए दूल्हा अपने माता-पिता व कुछ रिश्तेदारों के साथ ससुराल गया में ही रुक गया.

फरहीन के घरवालों ने बताया कि रात में पूरे धूमधाम के साथ शादी हुई. सुबह पूरे रस्म के साथ दूल्हा-दुल्हन को विदा किया गया. अभी दूल्हे की गाड़ी विवाहस्थल से महज पांच किलोमीटर आगे गई होगी कि अचानक दुल्हन को हिचकी आई और दूल्हे की गाड़ी में ही दम तोड़ दिया. पल भर के लिए दूल्हे को भी विश्वास नहीं हुआ. दूल्हे ने ही इसकी जानकारी जानकारी दुल्हन के घरवालों को दी. इसके बाद उसे गया के निजी अस्पताल ले जाया गया. यहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौत का कारण ब्रेन हैमरेज व हार्ट अटैक बताया जा रहा है.

घर वाले लड़की के साथ शादी के लिए रविवार को खुशी-खुशी आमस से गया के लिए निकले थे. तब किसी ने इस घटना की कल्पना भी नहीं की थी. दुबई से लड़की के चाचा, मामा, बहनोई, फुफेरे भाई व चाचा समारोह में शामिल होने आये थे. सबने अपनी ओर से दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट और शुभकामनाएं देकर विदा किया था.

फरहीन नसरूल्ला की सबसे छोटी बेटी थी. इधर गांव के लोग दुल्हे पक्ष की तरफ से आने वाले कलेर और फरही के इंतजार में थे, लेकिन दुल्हन बनी फरहीन का शव देखकर अवाक रह गए. हालांकि इस पूरी घटना की पुलिस को जानकारी नहीं है. परिवारवालों ने न तो मीडिया से और ना ही पुलिस से बात करना उचित समझा और शव को दफना दिया.

 

Leave a Reply