व्यापार के भविष्य की सुरक्षा के लिए ‘सच्चाई’ का साथ दें : कमलनाथ

इन्दौर । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि इस चुनाव में किसका साथ देना है यह आपकी मर्जी है लेकिन व्यापार का भविष्य सुरक्षित रखना है तो सच्चाई का साथ दें।
वे आज शाम यहां नक्षत्र गार्डन में इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित उद्योगपतियों व्यापारियों और प्रोफेशनल्स के साथ सीधे संवाद कार्यक्रम में चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने हुए अभी केवल 130 दिन हुए हैं। इसमें से भी 75 दिन काम करने के लिए मिले हैं। इस अवधि में जो काम किए गए उसमें कुछ काम ऐसे हैं जो दिख रहे हैं और कुछ ऐसे हैं जो आने वाले समय में आप को दिखेंगे। हम चाहते हैं कि प्रदेश का नया नक्शा बने ,जिसमें की प्रदेश की जरूरत के मान से नीति और व्यवस्था में परिवर्तन किया जाए। सरकार द्वारा अपनाई जाने वाली नीति का डिलीवरी सिस्टम सही हो। सरकार की कई योजनाएं ऐसी हैं जो पिछले कई सालों से चल रही हैं और उनके लिए हर वर्ष कुछ सौ करोड़ रुपए का भी आवंटन होता है। 
:: ऐसी नीति बनाई जाए जिससे रोजगार को बढ़ावा मिल :: 
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने व्यापारी और उद्योगपतियों से मुखातिब होते हुए कहा कि आप आर्थिक गतिविधि के हिस्सेदार हैं प्रदेश में निवेश कभी भी मांग से नहीं बल्कि विश्वास से आता है । मैंने 2 दिन पूर्व ही एक मीटिंग ली है जिसमें इस बात पर विचार किया गया है कि प्रदेश के निवेश की नीति क्या हो। हर जिले में कुछ कमी है तो कुछ मजबूती है। हर जिले के लिए हर सेक्टर के लिए किस तरह ऐसी नीति बनाई जाए जिससे कि रोजगार को बढ़ावा मिल सके।
उन्होंने कहा कि आज हमें सोचना होगा कि 20 वर्ष पूर्व प्रदेश में या देश में जो बड़े-बड़े व्यापार के घराने थे वे आज कहां है। समय परिवर्तनशील है इसलिए हमें भी बदलना होगा । मध्य प्रदेश में सरकार को आपके कहने पर चलना है। हमें यह सोचता है कि हम किस तरह से आपकी ज्यादा से ज्यादा सहायता कर सकते हैं। आप व्यापार करते हैं तो उसमें आप रिस्क लेते हैं। हम आपकी उस रिस्क को कम करना चाहते हैं। ताकि आपका ध्यान केवल अपने व्यापार को चलाने पर ही नहीं रहे बल्कि आप अपने व्यापार और उद्योग का विस्तार करने पर भी ध्यान दे सकें । प्रदेश की सरकार व्यापारियों, उद्योगपतियों और निवेशक की रक्षा करेगी। आपका कारोबार बढ़ेगा तो प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। हमारी रुचि मध्यप्रदेश में ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा करने में है।
:: जीएसटी और नोटबंदी के नुकसान को भुगता है :: 
कमलनाथ ने कहा कि मैं राजनीति की बात नहीं करना चाहता हूं लेकिन आप लोगों ने जीएसटी और नोटबंदी के नुकसान को भुगता है। केंद्र सरकार द्वारा रात में 12:00 बजे दिल्ली में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया और उसके माध्यम से जीएसटी को लागू किया गया। वैसे तो जब कुछ दिया जाता है तो उसका जश्न इस तरह से मनाया जाता है लेकिन यहां तो सरकार ने आप लोगों से टेक्स लेने का जश्न मना लिया। जीएसटी का बिल कांग्रेस की सरकार के द्वारा तैयार किया गया था। उसमें हमने टैक्स की केवल एक स्टेज 18% रखी थी। उसमें सरकार के द्वारा कई परिवर्तन किए गए जिसके परिणाम स्वरूप आप सभी को परेशान होना पड़ा। नोटबंदी की बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब नोट बंद किए गए और फिर उसके बाद नोट बैंक में जमा हुए तो सरकार के द्वारा आरबीआई के माध्यम से यह जानकारी तो दे दी गई की कितने नोट प्रचलन में थे और कितने वापस जमा हो गए  मैंने उस समय यह सवाल पूछा था कि उन नोटों की संख्या कितनी है जो कि गीले होने, तेल लगा होने जैसे कारणों से मशीन के माध्यम से नहीं गिने गए हैं वह संख्या अब तक नहीं बताई गई है। हकीकत यह है नोटबंदी करते समय 1000 और ₹500 कीमत वाले जितने नोट प्रचलन में थे उससे ज्यादा नोट बैंक में जमा हो गए।
:: प्रजातंत्र की नींव आजादी, समानता और न्याय में हैं :: 
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा के चुनाव में किसका साथ देना है यह आपकी मर्जी है लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि व्यापार उद्योग के भविष्य को यदि सुरक्षित रखना चाहते हैं तो सच्चाई का साथ दीजिए। प्रजातंत्र की नींव आजादी समानता और न्याय में हैं। इसमें आजादी और समानता सीमित है लेकिन न्याय असीमित है। इस समय देश में न्याय की नीव हिली हुई है ।मुझे बताया गया कि भोज भोपाल की भाजपा की प्रत्याशी ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया है। मेरा यह कहना है कि यह तो गनीमत है उन्होंने गोडसे को देवता नहीं कहा। अब भाजपा इस बयान का खंडन करेगी ।यह उनकी नीति है कि पहले कहलवा दो और फिर कहो हम पक्ष में नहीं हैं ।उन्होंने कहा कि अब यह तो स्पष्ट हो गया है कि केंद्र में वर्तमान वाली ही सरकार बनने वाली नहीं है। ऐसे में जो सरकार बनेगी उसके सामने हम जीएसटी में सुधार करवाने के लिए जाएंगे और लड़ेंगे।
:: व्यापारी और उद्योगपतियों के प्रतिनिधियों के द्वारा अपनी बात रखी गई :: 
इस मौके पर मुख्यमंत्री के समक्ष व्यापारियों और उद्योगपतियों के प्रतिनिधियों के द्वारा अपनी बात रखी गई इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने बारी- बारी से इन उद्योगपतियों और व्यापारियों को अपनी बात रखने के लिए बुलाया ।मुख्यमंत्री के समक्ष अहिल्या चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रमेश चंद खंडेलवाल, अनिरुद्ध गर्ग, रेडीमेड कारोबारी अमित जैन, अधिवक्ता अजय बागड़िया, कन्फेक्शनरी के कारोबारी दीपक दरियानी, व्यापारी नीलम चावला, रियल स्टेट से निलेश मालपानी, नेमावर रोड औद्योगिक संगठन से संदीप बड़जात्या, दाल मिल एसोसिएशन से सुरेश अग्रवाल, न्यू क्लॉथ मार्केट से सौरभ पाटोदी, छावनी अनाज मंडी से  गोपाल दास अग्रवाल  तथा रियल स्टेट से  मुस्कान खान ने अपनी बात रखी। अंत में  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश चौकसे ने आभार प्रदर्शन किया।

Leave a Reply