व्हाइट हाउस के नजदीक भारतीय ने कर लिया आत्मदाह
वॉशिंगटन । पुलिस ने गुरुवार को कहा कि वाइट हाउस के नजदीक 33 साल के एक भारतीय ने कथित तौर खुद को आग लगा जिससे उनकी मौत हो गई। वाइट हाउस के करीब मैरीलैंड में बेथेस्डा के 52 एकड़ में फैले सार्वजनिक पार्क एलिप्स में अर्नव गुप्ता ने खुद को आग लगा ली और बाद में उसकी मौत हो गई। यूनाइटेड स्टेट्स पार्क पुलिस ने एक बयान में कहा कि आग बुझने के बाद गुप्ता को इलाज के लिए एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया लेकिन गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई। अमेरिकी खुफिया सेवा द्वारा जारी ट्वीट के मुताबिक, दोपहर करीब 12.20 बजे पर गुप्ता ने 15वें और कांस्टीट्यूशन एवेन्यू के निकट एलिप्सी में खुद को आग लगा ली। खुफिया सेवा के अधिकारी मौके पर हैं और प्राथमिक उपचार में नैशनल पार्क सर्विस और यूएसपार्क पुलिस की मदद कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि गुप्ता के परिवार ने बुधवार सुबह उनके लापता होने की रिपोर्ट दी थी। अधिकारियों ने तब उनकी तलाश में एक सार्वजनिक सहायता नोटिस जारी किया था। वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक उनके परिवार ने आखिरी बार उन्हें बुधवार सुबह करीब 9.20 बजे देखा था जब वह वाइट हाउस से करीब 16 किलोमीटर उत्तरपूर्व में सिंडी लेन स्थित अपने घर से निकले थे। मांटगोमरी काउंटी पुलिस ने कहा कि परिवार गुप्ता की शारीरिक और भावनात्मक कुशलता के लिए चिंतित था। वॉशिंगटन डीसी पुलिस मामले की जांच कर ही है।