शपथ लेते ही ट्रंप कर देंगे राजदूतों की छुट्टी
न्यूयार्क:अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सलाहकार टीम(ट्रांजिशन टीम)ने मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में राजनीतिक रूप से विदेशों में नियुक्त राजदूतों को 20 जनवरी तक अपने पदों से इस्तीफा देकर देश लौटने के निर्देश दिए हैं।इसी दिन ट्रंप औपचारिक रूप से अमरीका के राष्ट्रपति का पदभार संभालेंगे।न्यूजीलैंड मेें अमरीकी राजदूत मार्क गिलबर्ट ने कल मीडिया को जारी एक ट्वीट में बताया कि बिना किसी अपवादों को छोड़कर विदेश मंत्रालय ने राजनीतिक रूप से नियुक्त सभी राजदूतों को 20 दिसंबर को इस संबंध में एक आपात संदेश भेजा था।
दरअसल उन्होंने न्यूयार्क टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट की पुष्टि की है जिसमें राजनयिक सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पूर्व अमरीकी प्रशासन ने दोनों राजनीतिक पार्टियों की ओर से नियुक्त राजदूतों के कार्यकाल मेंं थोडी वृद्वि की है खासकर जिनके बच्चे कम उम्र के हैं और स्कूलों में पढ रहे हैं।विदेश विभाग के प्रवक्ता जान किर्बी ने बताया कि यह बहुत ही सामान्य प्रकिया है और राजनीतिक रूप से नियुक्त सभी राजदूतों को 20 जनवरी तक अपने पद छोड़ने को कहा गया है क्योंकि उसी दिन नया अमरीकी प्रशासन कार्यभार संभालेगा।उन्होंने पत्रकारों को बताया कि ओबामा प्रशासन की ओर से राजनीतिक रूप से नियुक्त सभी राजदूतों को इस्तीफा देने के निर्देश दिए थे और इन सभी का इस्तीफा 20 जनवरी से प्रभावी माना जाएगा।उन्होंने कहा यह सामान्य प्रकिया है और यह इसी रूप में कार्य करती है।हालांकि प्रतियोगी परीक्षाओं के जरिए विदेश सेवा में आए राजदूतों को इस्तीफा देने को नहीं कहा गया है।