शराब पिलाकर 29 बीघा जमीन करवाई नाम, पैसे न देने पर किसान ने जहर खाकर दे दी जान
चूरू. राजस्थान के चूरू (Churu) जिले में एक किसान (Farmer) ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. किसान की मौत (Farmer's death) से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि गांव के ही एक युवक ने उसकी जमीन (land) अपने नाम करवा ली थी और उसके पैसे भी नहीं दिए. चार साल तक किसान पैसों के लिए तकादा करता रहा और आखिर में परेशान होकर उसने जहर (poison) खा लिया. किसान को गंभीर हालत में बीकानेर (bikaner) के पीबीएम अस्पताल (PBM Hospital) में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के भतीजे ने आरोपी युवक के खिलाफ रतननगर थाने में मामला दर्ज करवाया है.
मानसिक रूप से परेशान था किसान
घटना जिले के गांव सातड़ा की है, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साल 2015 में गांव के ही मामराज ने किसान श्रीचन्द को शराब पिलाकर उसकी 29 बीघा जमीन अपने नाम करवा ली थी. मामराज ने किसान को भरोसा दिया कि वह इसकी उसे वाजिब कीमत भी देगा. चार साल बीत जाने के बाद तक श्रीचन्द उससे रूपयों के लिए मांग करता रहा, लेकिन मामराज ने ना तो उसे रूपए दिए और ना ही जमीन. खेत पास में नहीं रहने से किसान की आर्थिक हालत लगातार कमजोर होती चली गयी, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू
मानसिक रूप से परेशान होकर किसान ने कीटनाशक का सेवन कर लिया. तबियत बिगड़ने पर उसे चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल लाया गया. गम्भीर हालत के चलते किसान को बीकानेर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.