शरीफ और उसका परिवार मुसीबत में, डार की मुश्किलें भी बढ़ी
उस वक्त कोर्ट ने पनामा पेपर लीक मामले में केस दर्ज करने के लिए एनएबी को छह सप्ताह का वक्त दिया था। भ्रष्टाचार रोधी संस्था ने नवाज समेत सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए तीन बार समन जारी किया लेकिन वे पेश नहीं हुए। नवाज शरीफ ने सुप्रीम कोर्ट में दायर पुनर्विचार याचिका पर फैसला आने के बाद हाजिर होने की बात कही थी। ऐसे में एनएबी अब आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी में है।
NABएनएबी के एक अधिकारी ने बताया कि बकरीद (दो सितंबर) के तुरंत बाद नवाज, उनके बेटे हुसैन और हसन, बेटी मरयम और इशाक डार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले दर्ज कर लिए जाएंगे। इसमें संयुक्त जांच दल के समक्ष इन लोगों द्वारा दिए गए बयानों को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा फेडरल जांच एजेंसी, फेडरल बोर्ड ऑफ रिवेन्यू, सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन और स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान द्वारा जुटाए तथ्यों को भी विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।