शर्मनाक: इस लालच में पति ने वेबसाइट पर लाइव दिखाया यौन संबंध का वीडियो
हैदराबाद पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने एक 33 वर्षीय युवक को अपने और पत्नी के यौन संबंध बनाते हुए वीडियो को अश्लील वेबसाइट पर लाइव दिखाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। युवक पर आरोप है कि उसने जल्दी पैसा कमाने के लिए वीडियो वेबसाइट को बेचे।
पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवक को पुलिस ने बीते सप्ताह गिरफ्तार किया था लेकिन पीडि़ता के मना करने की वजह से मामले का खुलासा नहीं किया गया। पुलिस के सहायक आयुक्त (अपराध शाखा) एस. जयराम ने सहयोगी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया, 'पीडि़ता का कहना था कि यदि इस मामले को सार्वजनिक किया गया तो उसकी प्रतिष्ठा दांव पर लग जाएगी।'
उन्होंने आगे कहा कि साइबर क्राइम के संज्ञान में यह मामला बीते साल नवंबर में आया था। शिकायत करने वाली महिला ने बताया था कि कई अश्लील वेबसाइट्स पर मेरे और पति के यौन संबंध बनाते हुए वीडियो पोस्ट किए गए हैं। पीडि़ता को यह जानकारी उसके एक दोस्त ने दी थी।
जयराम ने आगे कहा कि साइबर क्राइम ने मामले की जांच की तो आईपी एड्रेस केरल का निकला। जब आईपी एड्रेस के मालिक से बात की गई तो पूरे मामले का खुलासा हो सका।
पुलिस का कहना है कि उसने पीडि़ता के पति से पूछताछ करते हुए उसके बैंक अकाउंट डिटेल्स को भी खंगाला। ई-मेल्स, सोशल मीडिया आदि की जांच के बाद जानकारी सामने आई कि उसके पति ने जल्दी पैसा कमाने के लिए ऐसा किया था।
बचपन से ही अश्लील वीडियो देखने का आदी था आरोपी
आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पुलिस की पूछताछ में बताया था कि वह बचपन से ही अश्लील वीडियो देखने का शौकीन था। इसके अलावा उसने कई अश्लील वेबसाइट्स पर खुद को बतौर पुरुष एस्कॉर्ट रजिस्टर भी कर रखा है। पुलिस ने युवक पर भारतीय दंड संहिता की धारा 509, 67 और 66-ई के तहत केस दर्ज किया है।