शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे गौतम गंभीर, योगी ने सराहा
गौतम गंभीर ने सुकमा हमले में शहीद 25 जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का ऐलान किया है. ये काम वे गौतम गंभीर फाउंडेशन के जरिए करेंगे. यही नहीं, इस काम की प्रगति के बारे में भी लगातार जानकारी भी देते रहेंगे. उनके इस कदम की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीर की इस पहल की तारीफ की है. सीएम योगी ने अपने फेसबुक पेज पर एक फोटो शेयर की, जिसमें उन्होंने गंभीर की ओर से सुकमा हमले में शहीद जवानों के परिजनों के लिए चलाई जाने वाली पहल को अनुकरणीय बताया. उन्होंने कहा कि ये भारतीय युवाओं के लिए प्रेरणादायक हैं.
सीएम योगी ने कहा, "भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर द्वारा सुकमा में शहीद हुए सीआरपीएफ के सभी 25 वीर जवानों के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी एक अनुकरणीय पहल, भारतीय युवाओं के लिए प्रेरणा तथा ऐसे युवाओं पर देश को गर्व है. भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर पर देश को गर्व है."
गंभीर ने 'हिंदुस्तान टाइम्स' के लिए लिखे एक कॉलम में कहा था- "मैंने बुधवार सुबह अखबार उठाया तो दो शहीद सीआरपीएफ जवानों की बेटियों की तस्वीरें देखीं. पहली तस्वीर में बेटी अपने शहीद पिता को सैल्यूट कर रही थी, जबकि दूसरी में शहीद के रिश्तेदार युवती को ढाढस बंधा रहे थे."
"गौतम गंभीर फाउंडेशन' इन शहीदों के बच्चों की पूरी पढ़ाई की जिम्मेदारी ले रहा है. मेरी टीम ने इस पर काम शुरू कर दिए हैं. इस काम की प्रगति के बारे में जल्द ही मैं अवगत कराऊंगा."
इससे पहले राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ बुधवार रात को मैच में गौतम गंभीर ने कलाई में काली पट्टी बांधकर सीआरपीएफ जवानों की शहादत को सलाम किया था.