शाजापुर में भारी बारिश से निचली बस्ती जलमग्न, पूजा करने मंदिर गई महिला बारिश में फंसी, युवकों ने रस्सी के सहारे निकाला

  • शाजापुर जिले के तिलावत मेना गांव की घटना, निचला क्षेत्र होने से बन जाती है जलभराव की स्थिति
  • खोकरा कला गांव में भी पानी घरों में घुसा, नदी नाले उफान पर होने से कई गांव का जिले से संपर्क टूटा

प्रदेशभर में शुक्रवार शाम से बारिश का कहर जारी है। मालवा-निमाड़ के करीब-करीब सभी जिलाें में भारी बारिश हाे रही है। शाजापुर जिले में भी तेज बारिश के बाद जन-जीवन अस्त-व्यस्त हाे गया है। इस बीच जिले के तिलावत मेना में एक महिला मंदिर गई थी। बारिश तेज होने से महिला वापस नहीं आ पाई और मंदिर में ही फंस गई। जिसे मंदिर में खड़ा देखकर कुछ युवकों ने रस्सी के सहारे मंदिर से गांव की गलियों में होते हुए उसके घर पहुंचाया।

युवकों ने रस्सी के सहारे महिला को बचाया।

जानकारी के अनुसार, लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे शाजापुर वासियाें काे शुक्रवार काे सुखद खबर मिली, जब शुक्रवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश शुरू हुई। देर शाम से शुरू हुई तेज बारिश से जिले में नदी-नाले उफान पर आ गए। वहीं, निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है। तिलावत मेना के साथ ही खोकरा कला गांव में भी पानी घरों में घुस गया है।

Leave a Reply