शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार 

बिलासपुर । आइटीबीपी का जवान शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करता रहा। बाद में शादी करने से इन्कार कर दिया। इससे परेशान युवती ने दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मस्तूरी थाना प्रभारी फैजूल शाह ने बताया कि 21 वर्षीय युवती कॉलेज में पढ़ाई कर रही है।

भोपाल में पदस्थ है जवान
करीब तीन साल पहले छात्रा का परिचय टिकारी के पास दलदली निवासी नरेंद्र राय(24) से हुआ। वह आइटीबीपी में पदस्थ है। उसकी पदस्थापना भोपाल में है। जान-पहचान होने के बाद नरेंद्र राय ने युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। फिर उसके साथ शादी करने का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते रहा। तीन साल तक युवती उसके झांसे में आकर शोषण का शिकार होती रही। फिर उसने शादी करने से इन्कार कर दिया।

परिजनों को बताई आपबीती, तब दर्ज कराई रिपोर्ट
उसकी हरकतों से तंग आकर पीडि़त युवती ने परिजन को आप बीती बताई। फिर परिजन से राय लेकर वह रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची। उसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपित युवक नरेंद्र राय के खिलाफ धारा 366, 376 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

युवती को भगाकर भी ले गया था, लेकिन शादी नहीं की
पीडि़त युवती ने बताया कि प्रेमी शादी करने का झांसा देकर उसे अपने साथ भगाकर ले गया था। उस समय उसने उसका शारीरिक शोषण किया। लेकिन, इसके बाद वह शादी से मुकर गया। आरोपित की हरकतों से परेशान होकर पीडि़त युवती थाने पहुंच गई।

Leave a Reply