शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

बाराबंकी । फर्जी शादी कराने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोतवाली नगर क्षेत्र में बिहार प्रांत के जिला मगेरा थाना तारपुर के गांव लौना निवासी रुदर पुत्र धतून प्रसाद व उसकी महिला रिश्तेदार शादी के नाम पर ठगी का काम काफी दिनों से कर रहे थे। एक शिकायत पर पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेसवार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक आरएस गौतम ने बताया कि आरोपी रुदर अपनी एक महिला रिश्तेदार के साथ जिले में काफी दिनों से सक्रिय हैं और शादी कराने का ठेका लेते हैं। उन्होने यह भी बताया कि यह लोग पहले शादी कराने के नाम पर अपने बैंक खाते में पैसा डलवाते हैं। और रामसनेहीघाट के रहने वाले एक शिक्षक संजय को शादी का झांसा देकर उसे अपने बैंक में लगभग 20 हजार रुपये डलवाये। पीड़ित संजय ने बताया कि शादी की बातचीत के दौरान यह लोग खूबसूरत लड़कियों की फोटो दिखाकर शादी की बातचीत करते हैं। संजय का कहना है कि अपने एकाउण्ट में पैसे डलवाने के बाद उसकी शादी नही हुई तो यह लोग रुदर व उसकी रिश्तेदार की तलाश में निकल पड़े तब तक दूसरों का शिकार बनाने के लिये शहर आ गये। संजय ने अपने को ठगा महसूस होने के बाद पुलिस को लिखित शिकायत की। नगर कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी ने मुखबिर के माध्यम से आरोपी रुदर व उसकी महिला रिश्तेदार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। फिलहाल पुलिस इन दोनों को रिमाण्ड पर लेने की तैयारी कर रही है ताकि और भी खुलासा किया जा सके। 

Leave a Reply