शाहपुरा तालाब के समीप से हटाया अवैध निर्माण
भोपाल । नगर निगम भोपाल द्वारा एन.जी.टी. के निर्देश पर शाहपुरा झील के फुल टैंक लेवल से 33 मीटर की दूरी के अंदर लगभग 600 वर्गफिट क्षेत्र में अवैध रूप से निर्मित किए गए बीम/कॉलम आदि के स्ट्रक्चर को तोड़ने की कार्यवाही जे.सी.बी. मशीन एवं श्रमिकों के माध्यम से की गई। एन.जी.टी. प्रकरण क्र.106/2015 के निर्देशानुसार शाहपुरा तालाब के निकट श्री श्रेयांश पारित को शाहपुरा झील के एफ.टी.एल. से 33 मीटर की दूरी के अंदर किए गए अवैध निर्माण को 02 हते के भीतर स्वयं हटाने के निर्देश दिए गए थे। समयावधि के पश्चात भी उक्त अवैध निर्माणकर्ता द्वारा अवैध निर्माण को न हटाने पर नगर निगम के अमले द्वारा शुक्रवार को उक्त अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्यवाही जे.सी.बी. मशीन एवं श्रमिकों के माध्यम से की गई।