शाहरुख खान करेंगे साउथ के मशहूर डायरेक्टर की मसाला एक्शन फिल्म

 मुंबई। बॉलिवुड ऐक्‍टर शाहरुख खान के फैंस कुछ लम्बे समय से उनकी अगली फिल्‍म के अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है ‎कि ऐक्‍टर के अगले प्रॉजेक्‍ट, डायरेक्‍टर्स को लेकर तमाम तरह की सूचनायें इंटरनेट पर चल रही हैं। हालां‎कि इस बीच इसे लेकर एक नया अपडेट आया है जो शाहरुख के फैंस के एक्‍साइटमेंट को बढ़ा देगा। बताया जा रहा है ‎कि सुपरस्‍टार की साउथ के मशहूर डायरेक्‍टर ऐटली से काफी बातचीत चल रही है। ‎जिसमें अगर सबकुछ ठीक होता है तो वह अगली फिल्‍म ऐटली के साथ कर सकते हैं। वहीं, एक सूत्र में बताया गया ‎कि, "शाहरुख कई कहानियां पढ़ रहे हैं। इसी दौरान उनकी अली अब्‍बास जफर से भी मुलाकात हुई लेकिन वह फिल्‍म किसी वजह से अभी नहीं हो रही है। क्योंकि अली भी अभी दूसरे प्रॉजेक्‍ट में बिजी हैं।" वहीं, आगे बताया गया ‎कि "ऐटली की सुपरस्‍टार विजय के साथ फिल्‍म बिजिल कुछ दिनों में रिलीज होनी है। वहीं, डायरेक्‍टर को विजय के साथ दिसंबर में एक और फिल्‍म करनी थी लेकिन अभी वह प्रॉजेक्‍ट रुक गया है। हालां‎कि ऐटली दिसंबर से फ्री हैं।" बताया जा रहा है ‎कि शाहरुख के साथ ऐटली की फिल्‍म ऑरिजनल होगी और यह "मर्सल" या "थेरी" की तरह रीमेक नहीं होगी। हालां‎कि उन्‍होंने इसकी कहानी कुछ समय पहले लिखी थी और यह मास एंटरटेनर है जो कि ऐक्‍शन से भरपूर है। वहीं, बताया जा रहा है ‎कि शाहरुख को स्‍क्रिप्‍ट और ऐटली का विजन पसंद आया है। फिल्‍म को शाहरुख का ही प्रॉडक्‍शन हाउस प्रड्यूस करेगा। प्रॉजेक्‍ट के लिए ऐटली को 30 करोड़ रुपये दिए जा सकते हैं।"

Leave a Reply