शा‎‎तिर ने एलजीबीटी के ज‎रिए शख्स से दोस्ती कर बनाये संबंध, ‎फिर लाखों रूपये ठगे

प्रयागराज । प्रयागराज में एलजीबीटी वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। दरअसल, आईजी रेंज कार्यालय में खोले गए साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार ‎किया है, ‎जिसने एलजीबीटी (लेस्बियन, गे, बाइसैक्सुअल, ट्रांसजैंडर) वेबसाइट के ज‎रिये एक शख्स से दोस्ती कर संबंध बनाए और ऑनलाइन ठगी को अंजाम ‎दिया। साइबर थाना पुलिस ने आरोपी के पास से ऑनलाइन ट्रांसफर की गई रकम और उस रकम से की गई खरीददारी के सामान को बरामद ‎किया है। पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के खाते को भी तत्काल प्रभाव से सीज करा दिया है। इस साइबर अपराध से पुलिस के आला अधिकारियों के भी होश उड़ा दिए हैं।  अ‎‎भियुक्त की पहचान रजनीश यादव के रुप में हुई। 
इस संबंध में पु‎लिस अ‎धिकारी ने बताया ‎कि 20 साल का बेहद शातिर किस्म का साइबर अपराधी है। यह पहले होमोसेक्सुअल साइट के जरिए एकाकी जीवन व्यतीत कर रहे लोगों से सम्पर्क करता है और फिर उनके साथ संबध बनाकर उनके बैंक खातों समेत कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कर लेता है, जिसके बाद उन्हें आर्थिक रुप से नुकसान उठाना पड़ता है। अ‎भियुक्त रजनीश यादव बीए प्रथम वर्ष का छात्र है और जौनपुर जिले के बक्शा थाना क्षेत्र का रहता है। उन्होने बताया ‎कि आरोपी फेसबुक के जरिए होमोसेक्सुअल साइट "प्लैनेट रोमियो" के सम्पर्क में आया और लोगों को शिकार बनाना शुरू कर दिया। हाल के दिनों में प्रयागराज के झूंसी इलाके के राजीव श्रीवास्तव से इसी वेबसाइट के जरिए इसने सम्पर्क किया। 24 दिसम्बर 2020 को उनके घर गया और दो दिनों तक घर में ही रुका। इस दौरान उसने उनके साथ संबन्ध भी बनाया, जिसके बाद उसने तकनीक का सहारा लेकर उनके बैंक खाते, क्रेडिट और डेविड कार्ड के साथ ही पासबुक की जानकारी हासिल कर ल और फोन से एक सिम भी उड़ा लिया। इसी सिम के जरिए यूपीआई कोड जनरेट कर मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन 3 लाख 63 हजार 849 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर फरार हो गया। 
इस मामले की शिकायत ठगी के शिकार हुए राजीव श्रीवास्तव ने साइबर क्राइम थाने में की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 419/420/406 आईपीसी और 6/66बी/66सी आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। रजनीश की ‎गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस तरह की वेबसाइट के जरिए कब से साइबर अपराध हो रहा है। आईजी रेंज प्रयागराज के.पी. सिंह ने लोगों से अपील की है कि लोग इस तरह की वेबसाइटों और फेसबुक अपने डिटेल्स कतई शेयर न करें। किसी "गे वेबसाइट", सेक्सुअल वेबसाइट या पोर्नोग्राफी वेबसाइट के भी झांसे में न आएं। इससे न केवल व्यक्ति के साथ चीटिंग हो सकती है, बल्कि उनकी जान का भी खतरा है।

Leave a Reply