शिकायत के आधार पर चालक को उठाने आई दिल्ली पुलिस, लोगों से हुई झड़प तो हवा में लहराई एके-47

गुरुवार दोपहर करीब ढाई-तीन बजे दिल्ली स्पेशल सेल के एसआई तरलोचन सिंह पुलिस पार्टी के साथ सादी वर्दी में खन्ना निवासी हंसराज को उठाने के लिए उसके घर नई आबादी पहुंचे। घर पर हंसराज के न मिलने के कारण पुलिस टैक्सी स्टैंड पहुंच गई और वहां से हंसराज को साथ ले जाने के लिए जबरदस्ती करने लगी।
इस पर वहां मौजूद यूनियन के बाकी लोग पुलिस से भिड़ गए। मामला ज्यादा बढ़ता देख दिल्ली पुलिस ने अपने बचाव के लिए हवा में एके-47 और पिस्टल लहरा दी। इससे यूनियन के लोग घबरा गए। सूचना मिलते ही सिटी 1 के एसएचओ कुलजिंदर सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे ओर दोनों पक्षों को थाने ले आए।

थाने आकर पता चला कि दिल्ली पुलिस की टीम के पास एफआईआर तो दूर कोई समन भी नहीं था। केवल एक शिकायत के आधार पर पुलिस इतने बड़े ऑपरेशन को दूसरे राज्य में आकर अंजाम दे रही थी। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम की अगुवाई सब इंस्पेक्टर तरलोचन सिंह कर रहे थे। उनके पास मीना बजाज की तरफ से की गई पैसों के लेन-देन की शिकायत की कापी थी।

चालक हंसराज ने आरोप लगाया कि उन्हें गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तार कर ले जाया जा रहा था। वहीं तरलोचन सिंह ने एसएचओ सिटी कुलजिंदर सिंह के सामने कहा कि वे केवल यह कहने आए थे कि हंसराज को दो दिन बाद दिल्ली आकर अपना पक्ष रखना है। आखिर खन्ना पुलिस ने बीच-बचाव कर यह तय किया कि दो दिन बाद हंसराज दिल्ली जाकर इस शिकायत संबंधी अपना पक्ष रखेंगे।

एसएचओ सिटी एक कुलजिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी हरकत दोबारा न हो। उनके इलाके में बिना एफआईआर के कोई हरकत नहीं की जाए। अगर एफआईआर है भी तो उन्हें साथ लेकर रेड की जाए।

 

Leave a Reply