शिवराज सरकार के मंत्री बोले- मध्य प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ बने एक और कानून

भोपाल. मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव (MP Assembly Byelection) भले खत्म हो गया हो लेकिन बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अब शिवराज सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता पी.सी शर्मा (PC Sharma) को झुग्गी माफिया बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पीसी शर्मा गुंडे और बदमाशों को संरक्षण देते हैं. सारंग ने लव जिहाद (Love Jihad) के खिलाफ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक और कानून बनाने की मांग की है. उन्होंने यह कानून लव जिहाद को प्रोत्साहित और बढ़ावा देने वालों के खिलाफ बनाने की मांग की है

विश्वास सारंग ने अपने पिता के निधन के बाद ऐलान किया कि अब उनका नाम विश्वास कैलाश सारंग है. इसके लिए उन्होंने अधिकारिक प्रक्रिया पूरी करने का दावा किया है. ईरानी डेरे पर कार्रवाई को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को लेकर कोई समझौता नहीं करेगी. सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता भू-माफियाओं का संरक्षण देते रहे हैं. पी.सी शर्मा गुंडे-बदमाशों के संरक्षक हैं, वो झुग्गी माफिया हैं. कांग्रेस सरकार में पल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. विश्वास सारंग ने यह भी कहा कि कमलनाथ सरकार ने राजनीति गुटबाजी की परंपरा शुरू की. कांग्रेस के विधायक दल में फूट थी. कमलनाथ ने परंपरा तोड़ी है तो उन्हें अब आगे किसी पद की अपेक्षा नहीं करनी चाहिए
 

Leave a Reply